CG व MP में वैलनेस कंपनी हिमालया का 'मुस्कान' कार्यक्रम

CG व MP में वैलनेस कंपनी हिमालया का ‘मुस्कान’ कार्यक्रम

Wellness Company, Himalaya, launches its 'muskaan' campaign, Chhattisgarh, and Madhya Pradesh,

Himalaya

नई दिल्ली (ए.)। वैलनेस कंपनी हिमालया (Wellness Company Himalaya) ड्रग कंपनी ने अपने ‘मुस्कान’ अभियान (launches its ‘muskaan’ campaign) को छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश (Chhattisgarh and Madhya Pradesh) में शुरू करने की घोषणा की है।

कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इस अभियान का उद्देश्य क्लेफ्ट लिप एवं पैलेट के बारे में जागरुकता बढ़ाना है। विश्व के अग्रणी क्लेफ्ट संगठन स्माईल ट्रेन के साथ साझेदारी में चलाया गया यह अभियान जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क जीवनरक्षक क्लेफ्ट उपचार प्रदान करेगा।

‘एक नई मुस्कान’ अभियान द्वारा, हिमालया लिप केयर जमीनी स्तर पर जाकर क्लेफ्ट लिप एवं पैलेट के इलाज के बारे में जागरुकता बढ़ाने पर केंद्रित है। इस अभियान के तहत मध्य प्रदेश तथा छत्तीसगढ़ में लोगों तक पहुंचने के लिए मल्टीमीडिया जागरुकता अभियान शुरू किया गया।

स्माईल ट्रेन इंडिया की टोल-फ्री क्लेफ्ट हेल्पलाईन, 1800-103-8301 पर लोग संपर्क करके क्लेफ्ट की जानकारी पा सकते हैं और क्लेफ्ट का निशुल्क उपचार करा सकते हैं।

Nav Pradesh | Supriya Shrinate | पत्रकार से नेता बनी इस महिला ने खोली योगी सरकार की पोल

https://www.youtube.com/watch?v=XM8GsGUOOeI
navpradesh tv

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *