Wedding Preparation : दुखद खबर…! BJP नेता के इकलौते बेटे की मौत…6 जून को होनी थी शादी

Wedding Preparation : दुखद खबर…! BJP नेता के इकलौते बेटे की मौत…6 जून को होनी थी शादी

Wedding Preparation: Sad news…! The death of the only son of the BJP leader… the wedding was to be held on June 6.

Wedding Preparation

रीवा/नवप्रदेश। Wedding Preparation : मध्य प्रदेश के रीवा जिले में शादी के एक महीने पहले युवक की मौत हो गई। घर पर शादी की तैयारियां चल रही थी। नात-रिश्तेदारों को शादी के कार्ड बांटे जा रहे थे। इस बीच परिवार की खुशियों को किसी की नजर लग गई। घर में दुल्हन आने से पहले ही दूल्हे की हार्ट अटैक से मौत हो गई।

दूल्हे की हार्ट अटैक से मौत

दरअसल भाजपा नेता कमलेश्वर सिंह के इकलौते बेटे की असमय हार्ट अटैक से मौत हो गई है। इस घटना से विंध्य क्षेत्र में शोक की लहर है। 30 वर्षीय कमलदेव सिंह को अचानक हार्ट अटैक आया और इलाज के दौरान 36 घंटे के भीतर हमेशा के लिए सांसे थम गई। कमलदेव की शादी 6 जून को होनी थी जिसकी तैयारियां चल रही थीं। लेकिन शादी के पहले ही कमलदेव अपने परिवार को गहरा सदमा दे गए।

जानकारी के अनुसार बीते शनिवार को सुबह 4 बजे कमलदेव को अचानक दिल का दौरा पड़ा। हैरत की बात ये है उन्हें पहले किसी तरह की कोई बीमारी नहीं थी। हर दिन की तरह दिनभर वह कामकाज में व्यस्त रहते थे। कमलदेव को जब सुबह दिल का दौरा पड़ा तो तत्काल शहर के वेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां गंभीर स्थिति में इलाज चल रहा था लेकिन अगले दिन सुबह प्राण त्याग दिए।

उनके निधन से रीवा जिले में मातम छा गया। दोपहर बाद उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव खैरहन में सैकड़ों लोगों ने उन्हें अंतिम विदाई दी। अंतिम यात्रा में मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम समेत भाजपा और कांग्रेस के कई बड़े दिग्गज नेता शामिल हुए। नेताओं ने जवान बेटे की मौत से शोक में डूबे परिजनों से ढांढ़स बंधाया और शोक व्यक्त (Wedding Preparation) करते हुए संवेदना व्यक्त की।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *