Weather Updates : न्यूनतम तापमान बढ़ने की संभावना...देखें आगे कैसा रहेगा

Weather Updates : न्यूनतम तापमान बढ़ने की संभावना…देखें आगे कैसा रहेगा

Weather Updates: Likely to increase the minimum temperature... see how it will be ahead

Weather Updates

रायपुर/नवप्रदेश। Weather Updates : छत्तीसगढ़ में हवा की दिशा परिवर्तित होने के कारण नमी युक्त गर्म हवा आने से मौसम में मामूली परिवर्तन आया है. गुरुवार को छत्तीसगढ़ का मौसम शुष्क रहने की संभावना है। सुबह और शाम के समय राजधानी में अच्छी ठंड पड़ रही है। दिनभर धूप निकलने के बाद ठंड का एहसास कम हो रहा है, लेकिन शाम ढलते ही फिर से ठंड देखने को मिल रही है।

हवा की दिशा बदली

दक्षिण पूर्व से नमी युक्त अपेक्षाकृत गर्म हवा आ रही है। बुधवार को छत्तीसगढ़ (Weather Updates) में सबसे कम न्यूनतम तापमान अंबिकापुर में 8.4 डिग्री दर्ज किया गया, जो गुरुवार यानी आज से साफ हो सकता है। मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि छत्तीसगढ़ में हवा की दिशा अब परिवर्तित हो गई है। बुधवार से हवा की दिशा दक्षिण पूर्व में हो गई है. नमी युक्त होने के साथ ही अपेक्षाकृत गर्म हवाएं आ रही है। छत्तीसगढ़ में मौसम साफ रहने की संभावना है और गुरुवार को प्रदेश का मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई जा रही है। इस दौरान छत्तीसगढ़ के अधिकतम तापमान में मामूली वृद्धि के साथ ही न्यूनतम तापमान में आने वाले 3 दिनों में तीन से चार डिग्री की वृद्धि होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।

ठंड की चपेट में कई जिले

मौसम को लेकर संभाग की बात की जाए तो सरगुजा संभाग के कोरिया, जशपुर और बलरामपुर सहित संभाग के दूसरे जिलों में भी ठंड पड़ रही है। इसी तरह बस्तर संभाग की बात करें तो बस्तर के नारायणपुर, सुकमा, दंतेवाड़ा और कांकेर के साथ ही दूसरे जिलों में भी ठंड देखने को मिल रही है। बिलासपुर संभाग के बिलासपुर, जांजगीर, रायगढ़ और कोरबा में भी अभी अच्छी ठंड पड़ रही है। दुर्ग संभाग के बेमेतरा कवर्धा और बालोद के साथ ही दूसरी जगहों पर भी अच्छी ठंड महसूस की जा रही है। रायपुर संभाग में राजधानी रायपुर के साथ ही धमतरी, महासमुंद और दूसरी जगह पर भी सुबह और शाम के समय अच्छी ठंड महसूस की जा रही है।

प्रमुख शहरों का तापमान

रायपुर का अधिकतम तापमान (Weather Updates) 28.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 13.9 डिग्री। रायपुर के माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 14 डिग्री रहा। बिलासपुर का अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री रहा। पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 26.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री रहा। अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री रहा। जगदलपुर का अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री रहा। दुर्ग का अधिकतम तापमान 28 डिग्री न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री रहा। राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री दर्ज किया गया।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *