भारी बारिश की चेतावनी, सात जिलों में ओरेंज अलर्ट
तिरूवनंतपुरम/नवप्रदेश। मौसम विभाग (weather department) ने केरल (Kerala) के सात जिलों (Seven districts) में भारी बारिश (Heavy rain) की संभावना जताई है। राज्य के सात जिलों में बारिश के कारण ओरेंज अलर्ट (Orange alert) भी जारी किया गया है। राज्य के दो जिले तिरूवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) और एरनाकुल्म (Ernakulam) में मौसम विभाग (weather department) के अनुसार भारी बारिश की चेतवानी दी है जिसके बाद स्कूलों छुट्टी की घोषणा कर दी है।
इसे भी पढ़े : Navpradesh Analysis: बारिश के कहर से धान के अच्छे दाम मिल पाने की चुनौती!
India Meteorological Dept (IMD): Orange alert issued for tomorrow in 13 districts, incluidng Kollam, Alappuzha, Pathanamthitta, Kottayam, Idukki, Ernakulam, Thrissur, Palakkad, Malappuram, Kozhikode, Wayanad, Kannur & Kasargod. https://t.co/PrTN2wtGvG
— ANI (@ANI) October 21, 2019
मौसम विभाग (weather department) के अनुसार राज्य में चार-पांच दिन में भारी बारिश की संभावना बताई है। विभाग के अनुसार एरनाकुल्म, त्रिवेंद्रम, त्रिसुर, पलक्कड, मलापुरम, अलपुझा औैर वायानाड जिले में ओंरेज अलर्ट (weather department) जारी किया गया है। बचाव दल व प्रशासनिक व्यवस्था बनाए रखने प्रदेश में सतर्कता टीम को भी तैनात किया गया है। मौसम विभाग (weather department) के अनुसार राज्य के कई स्थानों पर 115 से 204.5 मिलीमीटर तक बारिश होने की संभावना जताई है।
इसे भी पढ़े : Navpradesh indepth: दिवाली की रौनक पर फिर सकता है पानी