Wasp Fly : ततैया कांटने पर करे ये उपाए, जल्द मिलेगी राहत...

Wasp Fly : ततैया कांटने पर करे ये उपाए, जल्द मिलेगी राहत…

Wasp Fly: do these measures, on wasting, soon relief,

Wasp Fly

ततैया मक्कखी काटने पर विष का उपचार

ततैया (Wasp Fly) के दंश स्थान पर छोटी पीपर पानी के साथ घिसकर लगाने से तुरन्त आराम होता है ततैया (बर्र, भंवरा, बरसाती कीट अथवा जहरीले कीड़े) के डंक पर तारपीन का तेल लगाने से दर्द कम होकर आराम मिलता है।

  • काली मिर्च (Black Paper) के पांच दानों को (Marigold) गेंदें के फूल दस दाने के साथ, पीसकर लेप करने से ततैया का जहर उतरकर पीड़ा और जलन दूर होती है।
  • पानी के साथ दो चम्मच सूखे धनिये (coriander) के दाने चबाने से(Wasp Fly) ततैया आदि के द्वार काटने की जलन शान्त होकर शीघ्र लाभ होता है।
  • ततैया (Wasp Fly) के डंक मारने से लाल-लाल सूजन, बहुत जलन( Burning) , घोर पीड़ा, ज्वर (Fiver) और दौरे, वमन जैसे उपद्रव होते हैं।
  • यदि पीले ततैया ने डंक मारा हो तो पीले रंग के किसी कपड़े को पानी में भिगोकर दंशित स्थान पर लगाने से राहत मिलती है

पीले ततैया (yellow Wasp Fly) कम जहरीले होते हैं। काले, बड़े सिर वाले तथा बिन्दु वाले बहुत तेज जहर वाले होते हैं। काले बर्बर भंवरे और बिच्छू के काटने पर काली तुलसी (Tulsi) के पत्तों को पीसकर जल में मिलाकर पीने से जलन, दर्द व सूजन दूर होती है। काटे हुए स्थान पर तुरंत मिट्टी का तेल लगाएं, जलन शांत हो जाएगी।

  • ततैया या बरे ने काट लिया हो तो उस स्थान पर खट्टा अचार या खटाई मल दें, जलन नहीं होगी।
  • ततैया के काटने पर उस स्थान पर नींबू का रस (Lamon Drops) लगा दें, (Swelling) सूजन और दर्द(Pain) दोनों गायब हो जायेंगे।

note : यह उपाय इंटरनेट के माध्यम से संकलित हैं कृपया अपने डॉक्टर से परामर्श करके ही उपाय करें

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *