– Volvo XC90: भारत में पेट्रोल पोर्टफोलियो में परिवर्तन की प्रक्रिया पूर्ण
नई दिल्ली । Volvo XC90: वॉल्वो कार इंडिया ने एक संपूर्ण रुप से नए पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड इंजिन के साथ अपने प्रमुख लक्ज़री एसयूवी – नई वॉल्वो XC90 के लॉन्च की आज घोषणा की। अक्तूबर महीने में पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड वॉल्वो S90 और वॉल्वो XC60 लॉन्च किए जाने के तुरंत बाद इस लॉन्च के साथ कंपनी ने डीज़ल से पेट्रोल कारों में परिवर्तन और वैश्विक रुप से ब्रांड के कार्बन फूटप्रिंट को कम करने की दिशा में अपने संकल्प को भी पूरा किया है।
नई पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड वॉल्वो XC90 (Volvo XC90) की कीमत रु. 89,90,000, एक्स शोरुम रखी गई है। XC90 एक सात सीटों वालों एसयूवी है। वॉल्वो के एडवांस्ड मॉड्यूलर और सबसे आधुनिक प्लैटफॉर्म, स्केलेबल प्रॉडक्ट आर्किटेक्चर (एसपीए) पर लॉन्च की जाने वाली यह सबसे पहली कार थी और 90 और 60 सीरीज़ की सभी वॉल्वो कारों में यह प्लैटफॉर्म उपलब्ध कराया गया है।
वॉल्वो कार इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री ज्योति मल्होत्रा ने कहा, “नई XC90 के लॉन्च के साथ इस तिमाही में हमने तीन नए पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड मॉडल लॉन्च किए हैं। ग्राहकों द्वारा हमारे ब्रांड में रखे गए भरोसे ने टेक्लोनॉजी से युक्त नए मॉडल पेश करने का हमें पूर्ण विश्वास दिया है। यह लॉन्च डीज़ल से पेट्रोल में परिवर्तन करने के हमारे संकल्प को पूरा करता है और भारतीय बाज़ार को बढ़ाने की हमारी अबाधित रणनीति को अधोरेखित करता है।”
XC90 में मौजूद एडवांस्ड टेक्नोलॉजी की मदद से ड्राइवर के लिए वैयक्तीकृत सुविधा और मोबिलिटी सेटिंग प्राप्त करना संभव हो पाता है। हेड अप डिस्प्ले से आपकी गति पर नज़र रखना, बारी बारी से नैविगेशन फॉलो करना, फोन कॉल्स ले पाना और अन्य बहुत कुछ कर पाना आपके लिए संभव हो पाता है। सड़क पर आपका ध्यान बने रहने के साथ आप यह सब कर पाते हैं। XC90 में इन्ट्यूटिव टच स्क्रीन इंटरफेस उपलब्ध कराया गया है जो कार फंक्शन, नैविगेशन, कनेक्टेड सर्विस और इन-कार एंटरटेनमेंट एप्लिकेशन को जोड़ने का काम करता है।
ऑटोमेटिव सेफ्टी के क्षेत्र में वॉल्वो की लीडरशिप को XC90 (Volvo XC90) में सन्निहित किया गया है। एसपीए प्लैटफॉर्म के कारण आज तक की सबसे मज़बूत वॉल्वो कारों का निर्माण संभव हो पाया है क्योंकि इसमें बोरोन स्टील और इसके साथ ही विभिन्न सुरक्षा प्रणालियों का विस्तृत उपयोग किया जाता है जिसे कार के भीतर और बाहर लोगों की सुरक्षा के लिए डिज़ाइन किया गया है।
वॉल्वो कार इंडिया ने साल 2021 की शुरुआती तीन तिमाहियों में 48% की वृद्धि दर्ज की
नई XC90 में नवीनतम एडवांस्ड एयर क्लीनर टेक्नोलॉजी दी गई है जिसमें केबिन के भीतर पीएम 2.5 स्तर का मापन करने के लिए सेन्सर होते हैं। इससे कार के भीतर हवा की गुणवत्ता का इष्टमीकरण होता है और वायु प्रदूषण और सूक्ष्म कणों के साथ जुड़े हुए विपरीत स्वास्थ्य परिणामों को सीमित किया जाता है। कार के अंदर मौजूद स्वच्छ हवा भी सुरक्षित ड्राइविंग को बढावा देने में सहायता करती है, क्योंकि स्वास्थ्यप्रद और ताजी हवा ड्राइवर की एकाग्रता को बढ़ाने में सहायक होती है।
कैबिन के भीतर, एक परिष्कृत स्कैन्डिवेनियन डिज़ाइन में वूड, क्रिस्टल और मेटल जैसे उच्च दर्जे की सामग्री के मिश्रण के साथ XC90, एक लक्ज़री मोबिलिटी माहौल उपलब्ध कराती है।
S90 और XC60 माइल्ड हाइब्रिड्स पर दिए गए विकल्प की तरह ही, कंपनी रु. 75000 + लागू होने वाले कर, की विशेष कीमत पर 3 साल का एक वॉल्वो सर्विस पैकेज भी पेश कर रही है। इसे नई लॉन्च की गई माइल्ड-हाइब्रिड कारों के साथ खरीदा जा सकता है। यह केवल वर्तमान त्यौहारों के सीज़न के दौरान दी जाने वाली आरंभिक योजना है जिसमें तीन वर्षों की अवधि की नियमित मेन्टेनेन्स और वियर एंड टीयर (टूट फूट) लागत भी शामिल है।
XC90 माइल्ड हाइब्रिड के लिए प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स:
- नई XC90 बी6 इन्स्क्रिप्शन (पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड)
- क्षमता: 1969 सीसी
- अधिकतम आउटपुट: 300 एचपी
- अधिकतम टॉर्क: 420 एनएम
- ऑटोमैटिक 8 स्पीड एफडबल्यूडी
- एयर सस्पेंशन
- पीएम 2.5 सेन्सर के साथ एडवांस्ड एयर क्वॉलिटी सिस्टम
- बोवर्स एंड विल्किन्स द्वारा प्रीमियम साउंड (1400 डबल्यू, 19 स्पीकर्स)
- एडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल
- पायलट असिस्ट
- लेन कीपिंग ऐड
- क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट के साथ ब्लाइंड स्पॉट इन्फॉर्मेशन सिस्टम
- कॉलिशन मिटिगेशन सपोर्ट (फ्रंट)
- कॉलिशन वॉर्निंग एवं मिटिगेशन सपोर्ट (रियर)
- 360 डिग्री कैमेरा
- पार्क असिस्ट पायलट
- हीटेड फ्रंट सीट
- मसाज फंक्शन (फ्रंट सीट)
- नई XC90 पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड ग्राहकों के लिए 4 एक्सटीरियर रंगों के विकल्पों में उपलब्ध होगी: क्रिस्टल वाइट पर्ल, ऑनिक्स ब्लैक, डैनिम ब्लू और पाइन ग्रे।
भारत में वॉल्वो कार
स्वीडिश लक्ज़री कार कंपनी वॉल्वो ने भारत में अपनी मौजूदगी साल 2007 में स्थापित की और तब से देश में गहनता से सुरक्षित एवं संवहनीय मोबिलिटी सॉल्यूशन्स पेश करने के लिए कार्यरत है। वर्तमान में वॉल्वो कार अहमदाबाद, बैंगलुरु, चंडीगढ़, चेन्नई, कोयंबत्तूर, दिल्ली एनसीआर-दक्षिण दिल्ली, पश्चिम दिल्ली, गुड़गांव, हैदराबाद, इंदौर, रायपुर, जयपुर, कोची, कोझीकोड, कोलकाता, लखनऊ, लुधियाना, पश्चिम मुंबई, दक्षिण मुंबई, पुणे, राजकोट, रायपुर, सूरत, विशाखापट्टनम और विजयवाडा में 24 डीलरशिप के माध्यम से लक्ज़री सेडान और एसयूवी की इसकी विभिन्न रेंज को मार्केट करती है।