Vikas Dubey एनकाउंटर पर इस नेता ने दिया बड़ा बयान - कार नहीं पलटी...

Vikas Dubey एनकाउंटर पर इस नेता ने दिया बड़ा बयान – कार नहीं पलटी…

vikas dubey, encounter, killed, opposition, raises question, navpradesh,

vikas dubey killed in encounter

Vikas Dubey एनकाउंटर पर अब उठ रहे सवाल

कानपुर/भोपाल/नई दिल्ली/नवप्रदेश। विकास दुबे (vikas budey) शुक्रवार सुबह कानपुर में ही एनकाउंटर (encounter) में मारा गया (killed)। पुलिस  के मुताबिक  जिस कार में उत्तर प्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे को ले जाया  जा रहा था वह पलट गई।

इसी दौरान विकास दुबे पुलिसकर्मी की  पिस्टल  लेकर भागने लगा। इस दौरान उसने पुलिस टीम पर फायर भी किया। तब एसटीएफ की टीम ने बचाव में  विकास दुबे (vikas dubey) पर फायरिंग कर  दी, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अब इस एनकाउंटर (encounter) पर विपक्षी दल (opposition) सवाल उठा (raises question) रहे हैं। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एनकाउंटर पर सवाल उठाए  हैं। उन्होंने कहा- कार नहीं पलटी, सरकार पलटने से बच गई।  

कांग्रेस  महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सवाल उठाते (raises question) हुए कहा कि अपराधी का तो एनकाउंटर में मारा गया (killed), लेकिन अपराध का क्या। अपराधियों को संरक्षण देने वालो का क्या? दिग्विजय  सिंह ने कहा कि जिसे एक मामूली से होमगॉर्ड ने पकड़ लिया था वह एसटीएफ की पकड़ से कैसे भाग गया।   

सफेदपोशो को बचाना हो सकता है एनकाउंटर की वजह : पटवारी

वहीं मध्य  प्रदेश के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि अपराधी विकास दुबे (vikas dubey) को एक न एक दिन सजा मिलनी ही थी। लेकिन इतने जल्दी एनकाउंट के पीछे की वजह उन सफेदपोशों को बचाना हो सकता है, जिन्होंने उसे संरक्षण दे रखा था। उल्लेखनीय है कि  2 जुलाई को कानपुर के विकरू  गांव में विकास दुबे को पकड़ने गई पुलिस टीम पर विकास दुबे व उनके साथियों ने फायरिंग कर दी थी, जिसमें 8 पुलिस कर्मी शहीद हो गए थे।

वहीं मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने विपक्ष (opposition) पर पलटवार करते हुए कहा कि कल वे विकास दुबे के पकड़े जाने पर सवाल उठा रहे थे। आज वे उसके मारे जाने पर सवाल उठ रहे थे।  

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *