महिला कांस्टेबल का वीडियों वारयल, मजिस्ट्रेट के पानी मांगते ही आग-बबूला हो गई महिला सिपाही…

महिला कांस्टेबल का वीडियों वारयल, मजिस्ट्रेट के पानी मांगते ही आग-बबूला हो गई महिला सिपाही…

Video of female constable went viral, female constable became enraged as magistrate asked for water…

Video of female constable went viral

-सोशल मीडिया पर बिहार पुलिस की एक महिला सिपाही का वीडियो वायरल

पटना। Video of female constable went viral: पिछले दो दिनों से बिहार पुलिस की एक महिला कांस्टेबल का वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल मामला पानी को लेकर हो गया। मजिस्ट्रेट ड्यूटी पर तैनात एक महिला कांस्टेबल को पानी मांग लिया। तो महिला कांस्टेबल भड़क गई।

जवाब में महिला कांस्टेबल ने कहा, ‘हम सरकार के नौकर हैं, सरकार का काम करेंगे लेकिन किसी के पर्सनल नौकर नहीं है जो उनका काम करेंगे। साथ ही महिला कांस्टेबल इस बात से भी नाराज दिखी कि मजिस्ट्रेट ने नाश्ता कर लिया और सिपाही भूखे-प्यासे ड्यूटी करते रहे।

ड्यूटी में तैनात महिला कांस्टेबल वायरल वीडियो में आगे कह रही हैं, ‘साहब ने नाश्ता पानी कर लिया लेकिन साथ वालों को भूल गए! हालांकि महिला कांस्टेबल के पानी लाकर देने से मना करने के बाद अन्य सिपाहियों ने भी उसके फैसले का समर्थन किया।

उन्होंने कहा कि चार दिन से ड्यूटी कर रहा हूं, यहां पानी की व्यवस्था नहीं थी, मैं चार बोतल घर से लेकर आता था और खुद पीने के बाद इन लोगों को पानी पिलाता था। मजिस्ट्रेट ने कहा कि वो इसकी शिकायत महिला कांस्टेबल के डीएसपी से करेंगे। हालांकि यह सामने नहीं आ पाया कि यह वीडियो बिहार के किस जिले का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *