BREAKING: भारत सरकार ने एलन मस्क को दिया झटका! टेस्ला की बड़ी मांग का केंद्र ने किया विरोध...

BREAKING: भारत सरकार ने एलन मस्क को दिया झटका! टेस्ला की बड़ी मांग का केंद्र ने किया विरोध…

BREAKING: Indian government gave a shock to Elon Musk! Center opposes Tesla's big demand,

elon musks

-एलन मस्क की इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी टेस्ला भारत में कारोबार करने को इच्छुक

नई दिल्ली। elon musks: उद्यमी एलन मस्क की इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी टेस्ला भारत में कारोबार करने को इच्छुक है। पिछले कुछ दिनों से टेस्ला ने प्रशासनिक स्तर पर भी ऐसा करने की कोशिश की है। इसके लिए टेस्ला कंपनी ने भारत सरकार से कुछ विशेष छूट की मांग की थी, अब एक बड़ा अपडेट सामने आया है।

साफ है कि भारत सरकार ने टेस्ला की मांग नहीं मानी है और विशेष छूट देने से इनकार कर दिया है। एक अधिकारी के मुताबिक, मंत्रालय में टेस्ला की मांग पर भी चर्चा हुई, लेकिन टेस्ला कंपनी को कोई प्रोत्साहन नहीं दिया जाएगा। अधिकारी ने यह भी कहा कि जो कंपनी अपना पूरा कारोबार भारत लाएगी, उसे भारत सरकार विशेष छूट देगी।

एक अधिकारी के मुताबिक, भारत सरकार कभी भी इलेक्ट्रिक वाहनों पर विशेष छूट नहीं देगी। जो कंपनी अपना पूरा कारोबार भारत में लाती है, उसे विशेष छूट दी जा सकती है। टेस्ला ने विशेष छूट की मांग की थी लेकिन सरकार ने विशेष छूट देने का फैसला नहीं किया है।

मस्क ने मांग की

उद्योगपति एलन मस्क ने 2021 में भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों पर आयात शुल्क में विशेष छूट की मांग की थी। उन्होंने सरकार से इलेक्ट्रिक कारों पर सीमा शुल्क 40 प्रतिशत कम करने का अनुरोध किया। वर्तमान में, पूरी तरह से निर्मित इकाइयों में आयातित कारों पर इंजन के आकार और कीमत, बीमा और 40,000 अमेरिकी डॉलर से कम या अधिक की माल ढुलाई लागत के आधार पर 60 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक शुल्क लिया जाता है।

एक अधिकारी ने बताया कि किसी एक कंपनी को कोई विशेष रियायत नहीं दी जाएगी। जब यह लागू होगा तो यह सभी कंपनियों के लिए होगा। किसी एक कंपनी को छूट देना उचित नहीं होगा। साथ ही, यदि कोई रियायत दी जाती है, तो वे सभी के लिए बहुत कठिन प्रदर्शन से जुड़ी होंगी। डिस्काउंट और कंपनी से जुड़ी ज्यादातर बातें सिर्फ अटकलें हैं। टेस्ला ने रियायतें मांगी हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *