Viral Interview : इस ऐक्ट्रेस का इंटरव्यू हो रहा वायरल, अगर वो फिल्म हिट नहीं होती तो मैं 200 मर्दों के साथ...

Viral Interview : इस ऐक्ट्रेस का इंटरव्यू हो रहा वायरल, अगर वो फिल्म हिट नहीं होती तो मैं 200 मर्दों के साथ…

Video Interview,

नई दिल्ली, मुंबई। अमेरिका की एक एक्ट्रेस का इंटरव्यू बहुत ही ज्यादा वायरल हो रहा है। जहां उन्होने एक अजीबो गरीब बयान दे दिया (Video Interview) है। उन्होने कहा कि “मेरी एक फिल्म हिट होने के बाद मुझे 200 लोगों के साथ सोने का मौका मिला है।

अगर ये फिल्म हिट नहीं होती तो मैं सो नहीं पात।“ उनके मुताबिक इस फिल्म की वजह से उन्हें प्रसिद्धि से ज्यादा आत्मसंतुष्टि मिली। इस फिल्म से एकाएक उनकी जिंदगी बदल (Video Interview) गई।

अमेरिका की मशहूर एक्ट्रेस जेनिफर कूलिज ने ये बयान दिया है। उन्होने 200 लोगों के साथ सोने की बात कुबूल की है। मशहूर फिल्म एक्ट्रेस जेनिफर कूलिज ने खुलासा किया है कि वह 1999 की फिल्म ‘American Pie’ में अपने रोल के कारण इतनी फेमस हुईं कि वह 200 लोगों के साथ रोमांस करने में सफल (Video Interview) रहीं।

इंटरव्यू में 60 साल की जेनिफर कहती हैं कि अगर 1999 में आई फिल्म American Pie हिट नहीं होती तो मैं 200 लोगों के साथ नहीं सोई होती। जेनिफर के अनुसार इस फिल्म की वजह से उन्हें प्रसिद्धि से ज्यादा आत्मसंतुष्टि मिली।

जेनिफर कूलिज इस फिल्म की वजह से रातोंरात फिल्मी दुनिया में चर्चा के केंद्र में आ गई थीं। American Pie में उनका किरदार एक ऐसी महिला का था, जो अपने बेटे के दोस्त के साथ किसी भी हाल में संबंध बनाना चाहती थी. इस फिल्म ने तब वर्ल्ड वाइड 1800 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया थ।.  

जेनिफर कहती हैं कि करीब 10 साल तक ऑडिशन में रिजेक्ट होने के बाद उनके मन से डर निकल गया था। उन्हें लगा कि अब उनके पास खोने के लिए कुछ नहीं है। हालांकि, जब उन्हें American Pie में काम मिला तो एकाएक उनकी जिंदगी बदल गई। 2021 में आई सीरीज The White Lotus में भी उन्होंने काम किया है। 

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *