Video Amazing Stunts : 70 वर्षीय दादी गंगा पुल से लगाती है छलांग फिर तैरती हुई आती है किनारे...देखें |

Video Amazing Stunts : 70 वर्षीय दादी गंगा पुल से लगाती है छलांग फिर तैरती हुई आती है किनारे…देखें

Video Amazing Stunts : 70 year old grandmother jumps from the Ganges bridge and then comes swimming to the shore...view

Video Amazing Stunts

हरिद्वार/नवप्रदेश। Video Amazing Stunts : हरियाणा की एक बुजुर्ग महिला सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। इसकी वजह महिला का साहसिक कदम है। दरअसल, बुजुर्ग महिला गंगा पुल से बेखौफ छलांग लगाती है और उसे बाद में तैरती हुई किनारे आ जाती है। उनके इस कारनामे का लोगों ने खड़े होकर वीडियो बना लिया और उसके बाद वायरल कर दिया।

हरिद्वार में आज हरकी पैड़ी से ऊंचाई से बिना (Video Amazing Stunts) किसी डर के गंगा में छलांग लगाने वाली इस बुजुर्ग महिला की उम्र 70 वर्ष से ज्यादा है। इस उम्र में कोई भी इस तरह का स्टंट करने के बारे में तो सोच भी नहीं सकता है, मगर इस बुजुर्ग महिला ने इसे गलत साबित कर दिया है। 

युवाओं को देखकर आया जोश

बताया जा रहा है कि बुजुर्ग हरकी पैड़ी पर स्नान कर रही थी। वहां कुछ युवा पुल से गंगा में छलांग लगा रहे थे। जिनको देखकर बुजुर्ग महिला को भी अपनी जवानी के दिन याद आ गए और वह जोश में आ गई। बुजुर्ग पुल पर पहुंची और पुल से गंगा के तेज बहाव में छलांग लगा दी।

वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा कि बुजुर्ग महिला धीरे-धीरे तैरकर गंगा से बाहर आ जाती है। सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हो रहा है। किसी ने इस नजारे को अपने मोबाइल में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग हरियाणा के जींद की रहने वाली है। 

वायरल वीडियो पर होगी जांच

हरिद्वार में हरकी पैड़ी क्षेत्र के वायरल हो रहे वीडियो (Video Amazing Stunts) पर एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने जांच बैठा दी है। एसएसपी का कहना है कि यदि जांच में इस मामले में पुलिस कर्मियों की कोई गलती पाई गई तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। फेसबुक पर वायरल वीडियो में लिखा गया है कि हमारी दादी क्या छोरों से कम है। इस वीडियो के सामने आने पर हरकी पैड़ी पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *