Breaking : Vicky Donar फेम अभिनेता भूपेश कुमार पांड्या का आकस्मिक निधन, फेफड़ों में हुआ था...

Breaking : Vicky Donar फेम अभिनेता भूपेश कुमार पांड्या का आकस्मिक निधन, फेफड़ों में हुआ था…

vicky donar fame actor bhupesh kumar pandya passes away, national school of drama, navpradesh,

Vicky Donar fame actor bhupesh kumar pandya passes away

मुंबई/ए.। विकी डोनर (vicky  donar fame actor bhupesh kumar pandya passes away)  फेम अभिनेता भूपेश कुमार पांड्या का निधन हो गया। वे लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे। बुधवार को नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (national  school of drama) की ओर से अपने अधिकृत ट्विटर हैंडल पर इसकी अधिकृत जानकारी दी गई ।

एनएसडी ने अपने ट्वीट में लिखा- विख्यात रंगकर्मी भूपेश कुमार पांड्या (पूर्व विद्यार्थी  एनएसडी 2001)  का आकस्मिक निधन की खबर बेहत दु:खदायक है। एनएसडी परिवार उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करता है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।

फेफड़ां के कैंसर के कारण विकी डोनर (vicky  donar fame actor bhupesh kumar pandya passes away)  फेम अभिनेता  पांड्या का निधन हो गया।

विगत कुह माह से वे इस बीमारी से लड़ रहे थे। एनएसडी (national school of drama) के  पूर्व विद्यार्थी के निधन पर उनके साथ काम करने वाले कलाकारों ने भी दु:ख व्यक्त किया है। अभिनेता  मनोज वाजपेयी, गजराज राव ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *