Vice President : देश के 14वें उपराष्ट्रपति बने जगदीप धनखड़, 528 वोटों के साथ मिली जीत
नई दिल्ली, नवप्रदेश। उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ की धाकड़ जीत हुई है। उन्होंने 528 वोटों के साथ जीत हासिल (Vice President) की। इसके साथ ही विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को 182 वोट मिले
उपराष्ट्रपति चुनाव में कुल 725 वोट डाले गए थे। इनमें 710 वोट वैध पाए गए। जबकि 15 वोट इनवैलिड मिले। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य बड़े नेताओं ने धनखड़ (Vice President) को बधाई दी है।
विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा ने भी जगदीप जनखड़ को जीत की बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट किया- ‘धनखड़जी को उपराष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई। मैं विपक्ष के सभी नेताओं और सभी दलों के सांसदों को धन्यवाद देना चाहती हूं, जिन्होंने इस चुनाव में मुझे (Vice President) वोट दिया।
बता दें कि जगदीप धनखड़ राजस्थान के झुझुनूं जिले के रहने वाले हैं। वे उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल के राज्यपाल थे। बीजेपी के उम्मीदवार बनाए जाने के बाद उन्होंने राज्यपाल के पद से इस्तीफा दिया था। धनखड़ किसान परिवार से आते हैं। उनके पिता गोकुल चंद्र धनखड़ खेती करते थे। धनखड़ पेशे से वकील हैं।