Vice Chancellor Selection : राज्यपाल ने रविवि कुलपति चयन के लिए गठित की कमेटी
रायपुर/नवप्रदेश। Vice Chancellor Selection : रविशंकर विश्वविद्यालय में कुलपति चयन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। राज्यपाल अनुसूईया उईक ने चयन कमेटी गठित की है, जिसके बाद नामों को राजभवन भेजा जायेगा।
राज्यपाल एवं कुलाधिपति (Vice Chancellor Selection) अनुसुईया उइके ने छत्तीसगढ़ विश्वविद्यालय अधिनियम, 1973 (क्रमांक 22 सन् 1973) की धारा 13 की उपधारा (2) में निहित प्रावधान अंतर्गत पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के कुलपति नियुक्ति हेतु समिति का गठन किया गया है।
समिति के अध्यक्ष बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झांसी एवं सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. सुरेन्द्र दुबे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय रायपुर के पूर्व कुलपति पद्मश्री डॉ. ए.टी. दाबके तथा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, धारवाड़ के निदेशक प्रोफेसर वेंकप्पाया आर. देसाई सदस्य होंगे।
यह समिति अधिसूचना प्रसारित होने की (Vice Chancellor Selection) तिथि से 6 सप्ताह के अंदर कुलपति नियुक्ति के लिए तीन व्यक्तियों के पैनल कुलाधिपति को प्रस्तुत करेगी। इस संबंध में 13 दिसंबर को राजभवन सचिवालय से अधिसूचना जारी की गई है।