'मैं तो रस्ते से जा रहा था' पर थिरकेंगे वरूण व सारा

‘मैं तो रस्ते से जा रहा था’ पर थिरकेंगे वरूण व सारा

varun and sara to dance on main to raste se ja raha tha

varun dhawan and sara ali khan

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता वरूण धवन varun dhavan और सारा अली खान sara ali khan सुपरहिट डांस नंबर ‘मैं तो रस्ते से जा रहा था’ को रिक्रिएट करने जा रहे हैं। फिल्मकार डेविड धवन अपनी सुपरहिट फिल्म ‘कुली नंबर वन’ kuli number one का रीमेक बना रहे हैं। इसमें वरूण धवन और सारा अली खान की मुख्य भूमिका है। फिल्म में करिश्मा कपूर और गोविंदा का एक हिट सॉन्ग भी रीमिक्स remix वर्जन में नजर आने वाला है। गोविंदा और करिश्मा कपूर स्टारर फिल्म ‘कुली नंबर 1’ के लगभग सारे गाने सुपरहिट थे।

बताया जा रहा है कि कुली नंबर वन के रीमेक में पुरानी फिल्म का सुपरहिट गीत ‘मैं तो रस्ते से जा रहा था’ का रीमिक्स remix वर्जन भी नजर आएगा। इस गाने पर पहले जहां गोविंदा, करिश्मा के साथ थिरकते हुए नजर आए थे, वहीं अब सारा sara और वरूण varun इस पर नाचते दिखने वाले हैं। पहले इस गाने को गायक कुमार शानू ने गाया था और 25 साल बाद भी फिल्म में कुमार शानू की ही आवाज होगी लेकिन उसका तेवर और फ्लेवर बदला हुआ होगा।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed