Vaccinations Completed : भारत के लिए क्या कहा WHO ने...?

Vaccinations Completed : भारत के लिए क्या कहा WHO ने…?

Vaccinations Completed: What did WHO say for India...?

Vaccinations Completed

नई दिल्ली। Vaccinations Completed : कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में भारत ने आज बड़ा कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। भारत में कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा आज 100 करोड़ के पार हो गया। 100 करोड़ टीकाकरण का आंकड़ा छूकर भारत ऐसा कारनामा करने वाला दुनिया का दूसरा देश बन गया है। इस खास मौके पर भारत को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बधाई दी है। WHO की दक्षिण-पूर्व एशिया की क्षेत्रीय निदेशक डॉ पूनम खेत्रपाल सिंह ने भारत को बधाई देते हुए कहा कि भारत को एक और मील का पत्थर साबित करने के लिए बधाई एक अरब वैक्सीन डोज लगाई गई है।

उन्होंने भारत की तारीफ करते हुए आगे कहा कि कम समय में असाधारण उपलब्धि मजबूत राजनीतिक नेतृत्व, अंतर-क्षेत्रीय अभिसरण, संपूर्ण स्वास्थ्य और फ्रंटलाइन कार्यबल के समर्पित प्रयासों के बिना संभव नहीं थी। उन्होंने कहा कि भारत की प्रगति को देश की सराहनीय प्रतिबद्धता के संदर्भ में देखा जाना चाहिए और यह सुनिश्चित करने के प्रयास किए जाने चाहिए कि ये जीवन रक्षक टीके विश्व स्तर पर उपलब्ध हों।

देश में 75 फीसद को लगी वैक्सीन की पहली डोज

सभी वयस्कों में से 75 फीसद को वैक्सीन की पहली डोज (Vaccinations Completed) लगाई जा चुकी है। वहीं 31 फीसदी वयस्क आबादी ने अपनी दूसरी डोज भी ले ली है। अब तक केवल चीन ही इकलौता देश है, जिसने 100 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज लगाई हैं. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण कार्यक्रम के शुभारंभ के बाद से, भारत ने वैक्सीन कवरेज में लगातार वृद्धि देखी है एक दिन के आंकड़े पहली बार अगस्त के महीने में 1 करोड़ तक पहुंच गए। पीएम मोदी के जन्मदिन पर एक दिन में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 2.5 करोड़ को भी पार कर गया।

जश्न की भी योजना

भारत में टीकाकरण (Vaccinations Completed) के तहत 100 करोड़ खुराक दिए जाने का जश्न मनाने के लिए कई कार्यक्रमों की योजना बनाई गई है। देश में 100 करोड़ खुराक दिए जाने के अवसर पर मंडाविया लाल किले से गायक कैलाश खेर का गीत और ऑडियो-विजुअल फिल्म जारी करेंगे। मांडविया ने ट्वीट किया कि देश वैक्सीन शतक बनाने के करीब है। इस स्वर्णिम अवसर के सहभागी बनने के लिए देशवासियों से मेरी अपील है कि जिनका टीकाकरण बाकी है वो तत्काल टीका लगवाकर, भारत की इस ऐतिहासिक स्वर्णिम टीकाकरण यात्रा में अपना योगदान दें।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *