Urban Body Elections : बिरगांव में ठंड के बाद भी लोगों में भारी उत्साह... |

Urban Body Elections : बिरगांव में ठंड के बाद भी लोगों में भारी उत्साह…

Urban Body Elections: Despite the cold in Birgaon, there is a lot of enthusiasm among the people...

Urban Body Elections

रायपुर/नवप्रदेश। Urban Body Elections : छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव के लिए मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हुआ। हालांकि प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड और शीतलहर का असर मतदान के शुरूवाती में भी नजर आ रहा है। अच्छी ठंडी और कई स्थानों पर कोहरे की स्थिति के बीच आहिस्ते-आहिस्ते मतदाता पोलिंग बूथ में पहुंच रहे है।

नगरीय निकाय चुनाव के तहत बिरगांव नगर पालिक निगम में हो रहे मतदान में सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गई। हालांकि सुबह से पुरुष मतदाताओं की संख्या महिलाओं से अधिक रही। अडवानी आरलिकान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बीरगांव में बनाए गए मतदान केंद्र क्रमांक 65 में सुबह 9 बजे तक 1004 मतदाताओं में से 52 पुरुषों और 20 महिलाओं ने मतदान किया। पहले घंटे में 7.1 प्रतिशत मतदान हुआ।

Urban Body Elections: Despite the cold in Birgaon, there is a lot of enthusiasm among the people...

इसी तरह मतदान केंद्र क्रमांक (Urban Body Elections) 67 में पहले घंटे में 25 पुरुषों और 13 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पहले घंटे में 6 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान क्रमांक 66 में 48 पुरुष और 22 महिलाओं ने मतदान किया। पहले घंटे में 7.07 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान क्रमांक 65 में करीब 80 वर्षीय निशक्त कांतिबाई यादव ने अपने मताधिकार का उपयोग कर मतदान किया। इसी तरह इसी केंद्र में 80 वर्षीय वृद्धा तिजिया बंछोर ने मतदान किया।

आयोग ने प्रदेश के नगर पालिकाओं अर्थात नगरपालिक निगम, नगरपालिका परिषद तथा नगर पंचायतों के 10 जिलों (रायपुर, दुर्ग, राजनांदगावं, बेमेतरा, रायगढ़, कोरिया, सूरजपुर, कांकेर, सुकमा एवं बीजापुर) में आम निर्वाचन तथा प्रदेश के 11 जिलों (रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, दुर्ग, राजनांदगांव, बेमेतरा, महासमुंद, धमतरी, कोण्डागांव, दंतेवाड़ा एवं कांकेर) में उप निर्वाचन की थी, जहां आज मतदान किए जा रहे है। स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से निर्वाचन सपन्न कराने हेतु आयोग द्वारा व्यापक तैयारियां की गई हैं।

सूबे के 15 नगरपालिकाओं के कुल 370 वार्डो में आम निर्वाचन एवं 16 नगरीय निकायों (Urban Body Elections) के 17 वार्डों का उप निर्वाचन सम्पन्न कराया जा रहा है। प्रदेशभर के नगर पालिकाओं के आम निर्वाचन में 3,87,530 पुरूष मतदाता, 3,90,843 महिला मतदाता, 47 अन्य मतदाता, कुल 7,78,420 मतदाता एवं उप निर्वाचन में 13,225 पुरूष मतदाता, 13,668 महिला मतदाता, 3 अन्य मतदाता, कुल 26,896 मतदाता निर्वाचन में भाग लेंगे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *