रायपुर/नवप्रदेश। नगरी निकाय चुनाव (urban body election) में बदलाव करने के राज्य सरकार के फैसले के खिलाफ रविवार को भाजपा के प्रतिनिधिमंडल (bjp delegation) ने राज्यपाल अनुसुईया उइके (governor anusuiya uikey) को ज्ञापन (memorandum) सौंपा।

राजभवन पहुंचे प्रतिनिधिमंडल (bjp delegation) में शामिल नेताओंं का कहना था कि राज्य सरकार के फैसले से छत्तीसगढ़ में जनता से महापौर, नगर पालिका अध्यक्ष व नगर पंचायत अध्यक्ष चुनने  का लोकतांत्रिक अधिकार छिन गया है।

प्रतिनिधमंडल भाजपा सांसद सुनील सोनी के नेतृत्व में राजभवन पहुंचा था। भाजपा नेताओं ने राज्यपाल (governor anusuiya uikey) से यह भी कहा कि पार्षदों द्वारा महापौर और अध्यक्षों का चुनाव करने से खरीद फरोख्त बढ़ेगी।

भाजपा नेताओं ने राज्यपाल से प्रदेश में निकाय चुनाव (urban body election) ईवीएम की बजाय बैलेट पेपर से कराए जाने पर भी चिंता जताई। उनका कहना था कि बैलेट पेपर से चुनाव कराने पर बूथ कैप्चरिंग की आशंका बढ़ जाएगी। इसी संदर्भ में उन्होंने राज्यपाल को ज्ञापन (memorandum) सौंपा।

ये नेता पहुंचे थे राजभवन

प्रतिनिधिमंडल में सुनील सोनी के अलावा पूर्व मंत्री अजय चन्द्राकर, पूर्व मंत्री राजेश मूणत, पूर्व विधायक  देवजी पटेल, नगर निगम रायपुर के सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा, छत्तीसगढ़ स्टेट बेवरेज कार्पोरेशन के पूर्व अध्यक्ष सच्चिदानंद उपासने, रायपुर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव और नरेश  गुप्ता, सत्यम दुआ सहित अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे।