UPSC Result : छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेता व 2 IAS के बेटे-बेटियों का हुआ चयन

UPSC Result : छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेता व 2 IAS के बेटे-बेटियों का हुआ चयन

UPSC Result: Congress leader of Chhattisgarh and sons and daughters of 2 IAS were selected

UPSC Result

रायपुर/नवप्रदेश। UPSC Result : संघ लोक सेवा आयोग द्वारा सिविल सेवा परीक्षा 2021 का फाइनल रिजल्ट सोमवार को डिक्लेयर किया गया। इस बार मेरिट लिस्ट में फिर से लड़कियों ने बाजी मारी है। टॉप-10 रैंक होल्डर्स में से 4 लड़कियां रहीं। साल 2021 के रिजल्ट में टॉप 10 में 5 लड़कियां थीं।

छत्तीसगढ़ से भी इस बार यूपीएससी में कामयाबी का डंका बजा है। छत्तीसगढ़ से इस बार श्रद्धा शुक्ला, अक्षय पिल्ले, प्रखर व अभिषेक का चयन हुआ है।

CM भूपेश बघेल ने अपने निजी ट्विटर अकाउंट से सभी उत्तीर्ण छात्रों को बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

अब जानिए (UPSC Result) उन होनहार छात्रों के बारे में जिन्होंने छत्तीसगढ़ से UPSC में झंडा फहराया। हम आपको बताते चले कि, कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन सुशील आनंद शुक्ला की बेटी श्रद्धा शुक्ला है, जिन्होंने 45वीं रैंक हासिल की है। वहीं, IPS संजय पिल्ले व रेणु पिल्लै के बेटे अक्षय पिल्ले ने 51वीं रैंक हासिल की है। वहीं IAS उमेश अग्रवाल के बेटे अभिषेक अग्रवाल भी UPSC में चयनित हुए हैं। अभिषेक को 254वीं रैंक मिली है। वहीं छत्तीसगढ़ से एक और प्रतिभागी का चयन UPSC में हुआ है। छत्तीसगढ़ के प्रखर चंद्राकर को 102वीं रैंक मिली है। प्रखर चंद्राकर ने रायपुर NIT से इंजीनियरिंग की है।

श्रद्धा ने कहा- रायपुर में तैयारी नहीं हो सकती ये बात दिमाग से निकालना होगा

भारतीय सिविल सेवा सर्विस में 45वीं रैंक हासिल करने वाली श्रद्धा शुक्ला कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन सुशील आनंद शुक्ला की बेटी है। श्रद्धा कहती हैं मैंने अपनी पूरी प्रिप्रेशन रायपुर में की है। उन्होंने आगे कहा कि, रायपुर में रहकर तैयारी नहीं हो सकती है, इस सोच को दिमाग से निकालना होगा। उन्होंने कहा कि जो प्रतियोगी कोचिंग करना चाहते हैं तो यह खुद पर निर्भर करता है।

श्रद्धा कहती हैं कि उनके लिए कोई पढ़ाई के घंटे निर्धारित नहीं थे। बस पढ़ती थी, सारा दिन पढ़ती रहती थी। ऑनलाइन पढ़ाई और मोबाइल फ्रेंडली होने पर श्रद्धा कहती हैं कि वह ऑनलाइन पढ़ना प्रेफर नहीं करती। उन्हें पेन और पेपर से ही पढ़ना पसंद है। वह बताती हैं कि उनके कई फ्रेंड्स हैं, जिनका नाम लिस्ट में है और उन्होंने ऑनलाइन ही पढ़ाई की है। श्रद्धा कहती हैं कि आप इतनी बड़ी पोस्ट के लिए इच्छा रख रहे हैं कि आपको IAS बनना है, तो खुद पर सेल्फ कंट्रोल होना चाहिए।

राज्य में रहकर यहां के लोगों की सेवा करना चाहती हूं

श्रद्धा कहती हैं कि छत्तीसगढ़ में ही रहकर राज्य की सेवा करना चाहती हैं। उनका पहला प्रेफरेंस छत्तीसगढ़ है। अगर मुझे मौका मिलेगा तो बहुत सारे एरिया हैं जिसमें काम करना चाहूंगी। पहले तो एजुकेशन है। यहां सभी टॉप संस्थान है, लेकिन उसमें हम आगे नहीं आते हैं। एजुकेशन सेंटर में जरूर काम करना चाहूंगी।

लड़कियों का जलवा कायम

यूपीएससी के रिजल्ट में लड़कियों का दबदबा रहा है। पहले स्थान पर श्रुति शर्मा के बाद दूसरे नंबर पर अंकिता अग्रवाल आई हैं। इसके बाद, गामिनी सिंगला को तीसरी रैंक मिली है। चौथे नंबर पर ऐश्वर्या वर्मा रहीं। पांचवीं रैंक उत्कर्ष द्विवेदी को मिली है। यक्ष चौधरी छठे नंबर पर रहे। आठवीं रैंक इशिता राठी, नौवीं रैंक प्रीतम कुमार और दसवीं रैंक हरकीरत सिंह रंधावा को हासिल हुई है। कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर परिणाम देख सकते हैं।

यूपीएससी (UPSC Result) द्वारा नियुक्ति के लिए कुल 685 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है। इनमें 244 सामान्य, 73 ईडब्ल्यूएस, 203 ओबीसी, 105 एससी और 60 एसटी वर्ग के उम्मीदवार शामिल हैं।

बता दें कि सिविल सेवा की परीक्षाओं का आयोजन हर साल UPSC द्वारा करवाया जाता है। तीन स्टेज- प्री, मेन और इंटरव्यू के बाद नतीजों का ऐलान किया जाता है। जो नतीजों में सफल होते हैं वे आईएएस, आईएफएस आदि जैसे अधिकारी बनते हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *