UP : अवैध संबंध का शक, पत्नी का काट दिया सिर, कटा सिर लेकर बाजर से… |

UP : अवैध संबंध का शक, पत्नी का काट दिया सिर, कटा सिर लेकर बाजर से…

up, Cases of rape murder, be less, one soul, Wife's Head cutting, Surrender to police,

murder

बांदा/ए.। उत्तर प्रदेश (up) में लगातार रेप मर्डर के मामले (Cases of rape murder) कम होने (be less) का नाम ही नहीं ले रहे हैं। आज एक शख्स (one soul) ने अपने पत्नी का (Wife’s Head cutting) सिर काटकर पुलिस के सामने (Surrender to police) सरडेंर कर दिया। इस घटना को देखकर पुलिस भी दंग रह गई।

मामला उत्तर प्रदेश (up) के बांदा के एक कस्बा बबेरू है जहां पर एक पति ने अपने पत्नी के अवैध संबंध को लेकर पहले तो झगड़ा किया उसके बाद धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद पति ने उसका सिर काट कर कोतवाली थाना पहुंच गया और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

हत्या करने के बाद शख्स पत्नी का कटा हुआ सर लेकर बाजार के बीच से होते हुए कोतवाली थाना पहुंचा जहां लोगों ने उसे देखा तो दंग रह गए और कई लोगों ने इसका वीडियों बनाकर सोशल मीडिया में वायरल भी कर दिया।

शक में कर दी पत्नी की हत्या

पुलिस अधीक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि घटना शुक्रवार सुबह की है। जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी से पहले झगड़ा और पत्नी पर किसी अन्य के साथ अवैध संबंध के आरोप लगाए और फिर मारपीट शुरू हो गई जिसके बाद शख्स ने धारदार हथियार से पत्नी का सिर काट दिया।

शख्स ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने हत्या के लिए प्रयोग किए गए हथियार के साथ पति को गिरफ्तार कर लिया है। महिला का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

Nav Pradesh | Supriya Shrinate | पत्रकार से नेता बनी इस महिला ने खोली योगी सरकार की पोल

https://www.youtube.com/watch?v=XM8GsGUOOeI&t=17s
navpradesh tv

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *