छत्तीसगढ़ में बेमौसम बारिश ने प्रशासन व किसानों की ऐसे बढ़ाई चिंता

छत्तीसगढ़ में बेमौसम बारिश ने प्रशासन व किसानों की ऐसे बढ़ाई चिंता

unseasonable rail in chhattisgarh, paddy procurement centre, farmer administration, trouble, navpradesh,

unseasonable rain in chhattisgarh

खरीदी केंद्रों पर लाखों क्विंटल धान भीगने की आशंका

बिलासपुर/नवप्रदेश। बेमौसम बारिश (unseasonable rail in chhattisgarh) से बिलासपुर समेत प्रदेश भर के धान खरीदी केंद्रों (paddy procurement centre) पर रखा धान भीगने की आशंका है। इससे किसानों (farmer) के साथ ही प्रशासन (administration) की मुश्किलें (trouble) बढ़ सकती हैं।

नववर्ष के पहले दिन राज्य के कुछ स्थानों पर शुरू हुई हल्की बेमौसम बारिश (unseasonable rain) ने गुरुवार को तेज रुख अख्तियार कर लिया। बिलासपुर समेत राज्य के कई स्थानों पर दोपहर मेंं कई घंटे तेज बारिश होती रही।

लोग गर्म कपड़ों के साथ ही रेनकोट और छतरी निकालने के लिए मजबूर हो गए। वहीं खरीदी केंद्रो (paddy procurement centre)  में परिवहन के लिए रखे लाखों क्विंटल धान के भीगने की भी आशंका है।

बेमौसम बारिश से खरीदी केंद्रों पर वजन न होने वाले धान के भी भीग जाने की आशंका है। जिससे किसानों (farmer) की परेशानी (troubl) भी बढ़ गई है। उन्हें नुकसान उठाना पड़ सकता है। वहीं वजन हो चुके परिवहन के लिए रखे धान केे भीगने की आशंका से प्रशासन (administration) की मुश्किलें (trouble) भी बढ़ गई हैं।

ऐसे चला बारिश का दौर

बुधवार से बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर-चांपा जिलों में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश हो रही थी। लेकिन बारिश की रफ्तार गुरुवार को बढ़ गई।

दोपहर लगातार 3 घण्टे की बारिश से मौसम एकदम सर्द हो गया है तथा ठंड भी और बढ़ गया है। कवर्धा, मुंगेली, बेमेतरा में हुई बेमौसम बारिश ने भी लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है।

 

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *