Union Budget 2024 Live: रोजगार के लिए 2 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान; शिक्षा, कौशल के लिए 1.48 लाख करोड़
नई दिल्ली। Union Budget 2024 Live: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश हो रहा है। बजट को कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है। वित्तमंत्री ने बजट शुरू करते हुए कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाएं बड़ी चुनौतियों का सामना कर रही हैं। उनकी तुलना में भारत की अर्थव्यवस्था बेहतर स्थिति में है।
गरीबों, महिलाओं, किसानों और युवाओं पर सरकार का फोकस
भारत की महंगाई दर कम है। 4 फीसदी के लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं। सरकार का फोकस गरीबों, महिलाओं, किसानों और युवाओं पर है, रोजगार के अवसर पैदा करने पर ज्यादा जोर है।
कृषि के लिए वित्त मंत्री की विभिन्न घोषणाएं
अधिक उत्पादन के लिए विविधता लायी जायेगी। सब्जियों का उत्पादन बढ़ाने के लिए क्लस्टर योजना लाई जाएगी। कृषि में उत्पादन बढ़ाने के लिए विभिन्न उपाय किये जायेंगे। उत्पादन बढ़ाने के लिए शोध पर जोर दिया जाएगा। पर्यावरण के प्रभाव को कम करने के लिए विविधताएं पेश की जाएंगी।
वित्त मंत्री का रोजगार के लिए 2 लाख करोड़ के पैकेज का ऐलान
रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए 5 नई योजनाओं की घोषणा। वित्त मंत्री का रोजगार के लिए 2 लाख करोड़ के पैकेज का ऐलान। शिक्षा, कौशल के लिए 1.48 लाख करोड़ का प्रावधान।
400 जिलों का डिजिटल सर्वे किया जाएगा
वित्त मंत्री ने बताया कि वित्त वर्ष 25 में खरीफ फसलों के लिए 400 जिलों का डिजिटल सर्वे किया जाएगा।