Underground Bunker : आलिशान घर की तरह मिला अंडरग्राउंड बंकर, 80 लाख का सामान बरामद, 6 लोग गिरफ्तार

Underground Bunker : आलिशान घर की तरह मिला अंडरग्राउंड बंकर, 80 लाख का सामान बरामद, 6 लोग गिरफ्तार

Underground Bunker,

नई दिल्ली, नवप्रदेश। अमेरिका में एक अंडरग्राउंड बंकर का खुलासा हुआ है। जिसे देखकर पुलिस भी चकरा गई। इस बंकर में हर वो सुविधा (Underground Bunker) है, जो एक आलिशाम घर में होती है। पंखे लाइट से लेकर हर उपयोग की जाने वाली सुविधा है।

सेन जोस पुलिस ने 13 जुलाई को इस अंडरग्राउंड बंकर के फोटो ट्विटर पर शेयर किए। इन फोटो में पेटियों में भरा सामान, बंकर की ओर जाने वाला रास्‍ता और बंदूकें दिख रही हैं। इसके अलावा मुख्‍य बंकर लकड़ियों की बीम का बना दिख (Underground Bunker) रहा है।

सेन जोस पुलिस ने अपने ट्वीट में लिखा, पुलिस अधिकारी कल (12 जुलाई) को कमर्शियल लूट की घटना के फॉलोअप के लिए गए थे। जांच के दौरान उन्‍हें Coyote Creek और Wool Creek Drive इलाके में बंकर (Underground Bunker) मिला। 

इस मामले में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। हालांकि, मामले के बारे में ज्‍यादा कुछ बताने से पुलिस ने इनकार कर दिया है। पुलिस ने कहा कि जो भी लूट का सामान है, वह पीड़ितों को वापस कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *