गुंडरदेही में बेलगाम अपराध : लोग परेशान! आखिर जवाबदार कौन…?
CRIME : धड़ल्ले से चल रहा है कई प्रकार के अवैध कारोबार
गुंडरदेही/नवप्रदेश। गुंडरदेही विकासखड मैं आए दिन लोगों की परेशानियां बढ़ते ही जा रही है। गांजा, शराब, लकड़ी और जुआ जैसे (CRIME) :अन्य कई प्रकार के अपराध धड़ल्ले से चल रही है।
गुंडरदेही थाना के अंतर्गत पंचायतों में धड़ल्ले से चल रही अवैध कारोबार की शिकायत मिल रही है। माना जा रहा है कि वहां कबाड़ी को संरक्षण मिला हुआ है, जिससे ऐसी स्थिति निर्मित हो रही है।
बेलगाम अपराधों (CRIME) के चलते आए दिन मारपीट, लूट जैसी कई घटनाएं घटित हो रही है। कई गांवों में अवैध रूप से शराब व गांजा की बिक्री होती है।
अनेक गांव में रेत माफिया भी सक्रिय रूप से शासन के हर नियमों का उल्लंघन कर अवैध रूप से (CRIME) उगाही करने में लगे है। कई बार लोगों द्वारा इसकी शिकायत की गई है, लेकिन न कोई कार्यवाही हुई न ही किसी जिम्मेवार ने सुध ली।