उद्धव का बड़ा बयान: हमने 48 घंटे मांगे थे, राज्यपाल ने हमें दिए 6 माह

उद्धव का बड़ा बयान: हमने 48 घंटे मांगे थे, राज्यपाल ने हमें दिए 6 माह

udhav thackeray, governor, gave, 6 month time, navpradesh,

udhav thackeray

महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने के फैसले पर किया कटाक्ष

अब हम कांग्रेस-एनसीपी के साथ मिलकर तय करेंगे कॉमन मिनिमम प्रोग्राम

यह तय होने के बाद फिर सरकार बनाने के अपने दावे पर आगे बढ़ेंगे

रायपुर/मुंबई/नवप्रदेश। शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे (udhav thackeray) ने कहा कि हमने कांग्रेस व एनसीपी के साथ सरकार बनाने के लिए राज्यपाल (governor) से 48 घंटे का समय मांगा था। लेकिन उन्होंने हमें छह माह का समय (6 month time) दिया (gave) है।

अब हम तीनों दल मिलकर कॉमन मिनिमम प्रोग्राम तय करेंगे। और सरकार बनाने के अपने दावे पर आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार बनाने के लिए किया गया हमारा दावा आज भी कायम है। यह बात उद्धव ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने के फैसले पर कटाक्ष करते हुए कही। वे कांग्रेस-एनसीपी की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद आयोजित पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे।

उद्धव की बड़ी बातेंं

मजाक नहीं महाराष्ट्र में स्थायी सरकार दे पाना

उन्होंने कहा कि हमको जब राज्यपाल (governor) ने सरकार बनाने का न्योता दिया तो हम उनसे मिले और सरकार बनाने की इच्छा व्यक्त की। चूंकि महाराष्ट्र जैसे राज्य में स्थायी सरकार दे पाना मजाक नहीं है इसलिए हमने राज्यपाल से कांग्र्रेस व एनसीपी से बातचीत के लिए 48 घंटे का समय मांगा था।

महाराष्ट्र को मिले अब तक के सबसे दयावान राज्यपाल

उद्धव (udhav thackeray) ने कहा कि क्योंकि जैसे एनसीपी व कांग्रेस को कुछ मुद्दों पर हमसे स्पष्टीकरण चाहिए वैसे ही हमें भी उनसे स्पष्टीकरण चाहिए। लेकिन राज्यपाल इतने दयावान निकले कि उन्होंने हमें 48 घंटे की जगह 6 माह  का वक्त (6 month time) दे दिया (gave) । ये महाराष्ट्र को मिले अब तक के सबसे बड़े दयावान राज्यपाल हैं।

भाजपा के महबूबा व नीतीश से गठबंधन की रिपोर्ट मंगाई है

हिंदुत्व व अलग-अलग विचारधारा होकर कांग्रेस व एनसीपी के साथ जाने पर उद्धव ने कहा कि हमें देखना होगा कि जम्मू कश्मीर में भाजपा व महबूबा मुफ्ती कैसे साथ आए। बिहार में नीतीश कुमार व भाजपा कैसे साथ आए। भाजपा व पासवान कैसे साथ आए। मैंने इन सबके गठबंधन कैसे हुए इसकी रिपोर्ट मंगाई है। इसका अध्ययन किया जाएगा।

दोबारा भाजपा के साथ जाने पर कहा- राजनीति है…

पत्रकारों के यह पूछे जाने पर कि क्या शिवसेना फिर भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाएगी। उद्धव ने कहा कि राजनीति है। छह माह का वक्त है।… हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील बोल चुके हैं कि यदि हमारा मित्र दल (शिवसेना) कांग्रेस-एनसीपी के साथ जाती है तो उन्हें शुभकामनाएं। हम भी उन्हें अपना मित्र दल समझते हैं। इसलिए मित्र केे मागदर्शन पर अमल करना जरूरी हो जाता है।

भाजपा की बनेगी सरकार: राणे

वहीं कांग्रेस छोड़कर भाजपा नेता बन चुके नारायण राणे ने कहा कि भाजपा सरकार बनाने के लिए फिर से प्रयत्न करेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी इस संबंध में मुख्यमंत्री फडणवीस के साथ बात हो चुकी है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि भाजप की सरकार बनाने की तैयारी में लग जाओ। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस-एनसीपी शिवसेना को उल्लू बना रही है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

1 thought on “उद्धव का बड़ा बयान: हमने 48 घंटे मांगे थे, राज्यपाल ने हमें दिए 6 माह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *