वन भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के लद गए दिन, और 10 गिरफ्तार
उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व में लगातार हो रही कार्रवाई
रायपुर/नवप्रदेश। उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व (udanti sitandi tiger reserve) में पड़ों को काटकर अतिक्रमण (encroachment) करने वालों के दिन मानों अब लद गए (coming to an end) हैं। राज्य का वन विभाग (forest department) ऐसे लोगों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई कर रहा है।
सोमवार को भी टाइगर रिजर्व में अतिक्रमण करने वाले 9 आरोपियोंं को वन विभाग के अमले ने गिरफ्तार किया है। सभी को देवभोग के सीजेएम कोर्ट में पेश किाय गया। इन सभी को उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व (udanti sitandi tiger reserve) के कंपार्टमेंट नंबर 1210 में पेड़ों की अवैध कटाई कर अतिक्रमण किया था। उल्लेखनीय है कि विभाग की ओर से शुक्रवार को भी टाइगर रिजर्व में अतिक्रमण करने वाले 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। लगातार हो रही इस कार्रवाई से वन भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के दिन अब लदते जा रहे (coming to an end) हैं।
1 thought on “वन भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के लद गए दिन, और 10 गिरफ्तार”