Udaipur Murder Case : कन्हैयालाल की हत्या में इस्तेमाल हथियार बनाने वाली फैक्ट्री में छापा, देखें...बड़ी संख्या में मिले हथियार

Udaipur Murder Case : कन्हैयालाल की हत्या में इस्तेमाल हथियार बनाने वाली फैक्ट्री में छापा, देखें…बड़ी संख्या में मिले हथियार

Udaipur Murder Case: Raid in arms manufacturing factory used in Kanhaiyalal's murder, see...weapons found in large numbers

Udaipur Murder Case

उदयपुर/नवप्रदेश। Udaipur Murder Case : उदयपुर सापेटिया गांव के इंजीनियरिंग फैक्ट्री में एसआईटी ने छापा मारा है। वहां से धारदार हथियार बरामद किए हैं। कन्हैयालाल की हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार इसी फैक्ट्री में बनाए गए थे। इसी तरह के और भी हथियार हैं, जिन्हें पुलिस ने बरामद किया है। इसी फैक्ट्री में दोनों आरोपियों ने हत्या के बाद वीडियो बनाया था। एसआईटी ने फैक्ट्री को सील कर दिया है। वहां से बड़ी संख्या में हथियार बरामद किए हैं। 

हिंदू संगठनों ने निकाला मौन जुलूस

उदयपुर में दर्जी मास्टर (Udaipur Murder Case) कन्हैयालाल की जघन्य हत्या के बाद हिंदू संगठनों ने आज मौन जुलूस निकाला है। हत्याकांड के विरोध में गुरुवार को सर्व समाज की ओर से निकले इस मौन जुलूस में हजारों लोग शामिल हुए। टाऊन हॉल से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली गई। कलेक्ट्रेट से लौटते समय दिल्लीगेट चौराहे पर कुछ युवकों ने पथराव कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर लोगों को खदेड़ा।

हत्या के विरोध में लोग हाथों में तिरंगा और भगवा झंडा लेकर सड़क पर उतरे। कई लोगों ने पोस्टर के जरिए आरोपियों की फांसी की मांग की। हालांकि, जुलूस के दौरान कुछ इलाकों में छुटपुट वारदातों की खबरें भी आ रही हैं। एक ढाबे को जला दिया गया। एक धर्मस्थल को भी नुकसान पहुंचा है। पथराव हुआ है। 

हिंदू और अन्य संगठनों ने जयपुर, उदयपुर, पाली, कोटा, जालोर, जैसलमेर सहित कई जिलों में बंद का एलान किया है। वहीं गुजरात रोडवेज की सभी बसें अगले आदेशों तक राजस्थान में नहीं आएगी। गुजरात ने डूंगरपुर जिले के रतनपुर बॉर्डर से राजस्थान में आने वाली गुजरात रोडवेज की बसों को गुजरात के आखिरी बस स्टैंड शामलाजी में रोक दिया है। गुजरात रोडवेज प्रबंधन ने सभी सरकारी बसों को वापस बुलाने का निर्णय किया है।

बंद के खिलाफ मुस्लिमों समुदाय ने दिखाई एकजुटता

हिंदू संगठनों के बंद का आह्वान को व्यापरी संगठन ने समर्थन दिया है। जिसके बाद जयपुर के बाजार बंद हैं। इस बंद को मुस्लिम समुदाय का भी समर्थन मिला है। जयपुर की चार दीवारी स्थित रामगंज बाजर, त्रिपोलिया, छोटी चौपड़, बड़ी चौपड़, पुरोहित जी का कटला समेत जयपुर के सभी बाजर बंद हैं। 

तीसरे दिन और सख्ती

गुरुवार को (Udaipur Murder Case) तीसरे दिन भी उदयपुर में कर्फ्यू रहेगा। कन्हैया लाल की हत्या के बाद उदयपुर प्रशासन ने एहितयातन शहरभर में कर्फ्यू लगाया था। प्रदेशभर में इंटरनेट भी बंद है। हत्या के बाद शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गुरुवार को कर्फ्यू में और सख्ती बरती जा सकती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *