ट्विटर ने बनाये निजता पर नए नियम, निजी तस्वीरें और वीडियो शेयर के लिए जरुरी होगा…..

ट्विटर ने बनाये निजता पर नए नियम, निजी तस्वीरें और वीडियो शेयर के लिए जरुरी होगा…..

Twitter has made new rules on privacy, it will be necessary to share private photos and videos.

Twitter Policy

नई दिल्ली। Twitter Policy : ट्विटर यूजर्स को अब नए नियमों का पालन करना होगा। सुरक्षा के दृष्टिकोण से ट्वीटर ने अब बगैर सहमति के व्यक्तिगत तस्वीरें और वीडियो शेयर नहीं करने का सख्त नियम बना दिया है।

गौरतलब है कि ट्विटर के को-फाउंडर जैक डोर्सी ने कंपनी के CEO पद से इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद भारत का चेहरा पराग अग्रवाल कंपनी के CEO पद पर काबिज हुए हैं। पराग अग्रवाल अब तक ट्वीटर में चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर के पद पर थे। उन्होंने 10 साल पहले कंपनी जॉइन की थी। महज 37 साल की उम्र में पराग को ये गया, जिसे पराग ने सम्मान कहा है।

माना जा रहा है कि पराग अग्रवाल के CEO पद संभालते ही बड़े बदलाव (Twitter Policy) की ओर अग्रसर हो रहे हैं। यही कारण है कि यूजर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्वीटर ने कहा कि कोई भी यूजर्स किसी अन्य की फोटो या वीडियो उनकी सहमति के बिना साझा नहीं कर पाएंगे।

ट्विटर की मानें तो एंटी हरासमेन्ट पालिसी को और अधिक मजबूत करने के कारण ही ये ठोस कदम उठाया गया है। ये नियम केवल जो व्यक्ति पब्लिक फीगर नहीं हैं उनके लिए है। लेकिन पब्लिक फीगर यानि नामचीन व्यक्ति पर नियम लागू नहीं होगा। निजता और गोनियता भंग न हो इसके लिए ही ये सख्त नियम (Twitter Policy) बनाया गया है।

जो व्यक्ति पब्लिक फीगर नहीं हैं उनकी निजी तस्वीर या वीडियो बिना अनुमति लगाई गई हो और उन्हें किसी प्रकार की दिक्क्तें आ रही है,ऐसे में वह यूजर्स ट्वीटर से फोटो या वीडियो हटाने कह सकता है। ऐसे स्थिति में ट्वीटर कंपनी सूचना या शिकायत के आधार पर ट्विटर हैंडल से उनका निजी फोटो या वीडियो को हटा लेगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed