Twin Towers To Be Demolished : बस कुछ ही देर में मिट्टी में मिल जाएगा ट्विन टावर, ब्लास्ट से पहले जारी की गई एडवाइजरी

Twin Towers To Be Demolished : बस कुछ ही देर में मिट्टी में मिल जाएगा ट्विन टावर, ब्लास्ट से पहले जारी की गई एडवाइजरी

Twin Towers To Be Demolished,

नोएडा, नवप्रदेश। नोएडा के सेक्टर 93ए स्थित ट्विन टावर को आज दोपहर ढाई बजे ढहा दिया जाएगा। बिल्डिंग गिराने के लिए 3700 किलो बारूद का इस्तेमाल किया (Twin Towers To Be Demolished) जाएगा।

कुतुब मीनार से ऊंची इस बिल्डिंग को जमींदोज होने में महज 12 सेकंड लगेगा। ट्विन टावर के धराशाई होने से कई दिनों तक पूरे इलाके में प्रदूषण रहने की संभावना है। जिसका स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ (Twin Towers To Be Demolished) सकता है। इसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

बताया जा रहा है कि इससे इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों को सीने में जकड़न, सर्दी, खांसी, आंख, नाक और चेहरे में जलन, बॉडी पेन, पेट दर्द जैसी समस्याओं से जूझना पड़ (Twin Towers To Be Demolished) सकता है।

इन से बचने के लिए खिड़की दरवाजा बंद रखने, बिल्डिंग गिराने के बाद घर के पर्दे, चादरों और तकिया कवर को धोने, पूरे घर में गीला पोछा लगाने के साथ ही चश्मा और फेस मास्क लगाने की सलाह दी गई है।

इसके साथ ही एडवाइजरी में कहा गया है कि बिल्डिंग गिरने के दौरान और उसके बाद तक घर के खिड़की दरवाजे बिलकुल भी नहीं खोलने हैं। बाहर घूमना फिरना नहीं है। घर के बाहर खाना खाने से बचें। खाना खाने से पहले अच्छी तरह से हाथ पैर साफ करना है।

ट्विन टावर को गिराने के दौरान उठने वाले धूल के गुबार को फैलने से रोकने के लिए 16 स्मॉग गन लगाई गई है। 6 हॉस्पिटल को स्टैंडबाय मोड़ पर रखा गया है। इस से पहले ट्विन टावर के आसपास रहने वाले 7000 लोगों को हटाया गया है।

प्रशासन ने एक्सप्लोजन जोन में 500 से ज्यादा पुलिस कर्मियों, क्विक रिस्पॉन्स टीम और एनडीआरएफ की टीम को तैनात किया गया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *