Tuberculosis TB: तपेदिक टी.बी. छाती में दर्द, दिन ढलने के बाद बुखार, ऐसे करें उपाय

Tuberculosis TB: तपेदिक टी.बी. छाती में दर्द, दिन ढलने के बाद बुखार, ऐसे करें उपाय

Tuberculosis TB, tuberculosis TB, Chest pain, fever after daybreak, such measures,

Tuberculosis tb


Tuberculosis TB: इस रोग का हमला अधिकतर फेफड़ों पर होता है। वैसे यह रोग शरीर के किसी भी भाग में हो सकता है। हड्डियां भी इससे अछूती नहीं रहती हैं। यह मायको बैक्टीरिया ट्यूबरक्युलोसिस नामक जीवाणु से फैलता है।

इस रोग में रोगी को खांसी रहने लगती है। फेफड़े खोखले (Tuberculosis TB) हो जाते हैं ! छाती में दर्द तथा दिन ढलने के बाद बुखार बढ़ने लगता है। स्वर नली में घाव होने के कारण भी खांसी के साथ रक्त आता है।

 Tuberculosis TB: तपेदिक का उपचार

Tuberculosis TB: सहिजन के पत्तों का सूप बनाकर उसमे नमक, काली मिर्च और नींबू का रस मिलाकर पीने से क्षय रोगी को सांस लेने जो कष्ट होता है, वह दूर होता है। रोगी को खट्टे पदार्थ और बासी भोजन (जैसे-दही, अचार आदि) का सेवन बिल्कुल नहीं करना चाहिए।

  •   सन्तरे का रस क्षय रोग में आदर्श है। इससे शरीर में रोग के संक्रमण की क्रिया रूकती है।
  •   दूध में तीन-चार पिप्पली डालकर उबालें और ठण्डा होने पर पी लें। इसका निरंतर प्रयोग लाभकारी है।
  •  यदि खांसी के साथ खून निकलता हो तो चौलाई के पत्तों के एक प्याला रस में एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर रात के समय लेने से रक्त आना बन्द हो जाता है।
  • एक कप मैथी के काढ़े में एक चम्मच अदरक का रस और शहद मिलाकर पीने से पसीन आकर ज्वर उतर जाता है तथा तपेदिक के रोगी का बलगम आसानी से निकलने लगता है।
  •   दूध में छुआरा उबालकर रात्रि के समय पीने से खांसी में लाभ होता है। जिन बूढ़ों को खांसी हो या दूर न होती हो, उन्हें भी इसका सेवन करना चाहिए। 

note: यह उपाय इंटरनेट के माध्यम से संकलित हैं कृपया अपने डॉक्टर से परामर्श करके ही उपाय करें 

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *