TS Singhdeo left the assembly: आरोपों से व्यथित टीएस सिंहदेव ने सदन छोड़ा

TS Singhdeo left the assembly: आरोपों से व्यथित टीएस सिंहदेव ने सदन छोड़ा

TS Singhdeo left the house

रायपुर/नवप्रदेश। पिछले कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ की राजनीति में भुचाल आया हुआ है। अपने ही पार्टी के वरिष्ठ मंत्री पर (TS Singhdeo left the house) पार्टी विधायक ने उनकी हत्या करवाने का लगाया है इस पर राज्य से लेकर दिल्ली तक सियासी पारा चढता ही जा रहा है।

विधानसभा के पहले दिन छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी पीएल पुनिया दिन भर अपनी पार्टी के विधायकों एवं मंत्रियों को मनाने समझाने में लगे रहे, यहां तक की दिल्ली रवाना होने के लिए निकले और एअरपोर्ट से वापस भी लौटे पर फिर भी मामला किसी नतीजे पर पहुंचता दिखाई नहीं दिया।

वहीं आज विधानसभा के दूसरे दिन भी जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो टी.एस. सिंहदेव (TS Singhdeo left the house) सदन से बाहर आये उन्हें मुख्यमंत्री ने अपने चेंबर में बुलाया हालाकि अंदर किस बात पर चर्चा हुई इस पर मिडिया से उन्होंने कुछ नहीं बताया।

बाहर निकलते हुये उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ की जनता भली भांति मेरे माता पिता और परिवार को जानति है मुझे जानति है। बस-बस अब बहुत हुआ अब जब तक किसी फैसले पर नहीं आ जाती पार्टी तब तक मेरे लिए सदन में बैठने लायक नहीं समझता कह कर (TS Singhdeo left the house) सिंहदेव सदन से बाहर निकल गए।

इसके ठिक बाद ही मुख्यमंत्री के चैंबर में पार्टी के अन्य सदस्यों और मंत्रियो के साथ चर्चा जारी। वही दूसरी ओर भाजपा और जोगी कांग्रेस के नेताओं ने इसकी उच्च स्तरीय जांच करने कि मांग रखने कि बात कही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *