TS Singh Deo Corona positive : स्वास्थ्य मंत्री तीसरी बार कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी |

TS Singh Deo Corona positive : स्वास्थ्य मंत्री तीसरी बार कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

TS Singh Deo Corona positive: Health Minister corona infected for the third time, tweeted information

TS Singh Deo Corona positive

रायपुर/नवप्रदेश। TS Singh Deo Corona positive : छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने शनिवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। यह तीसरी बार है जब वह कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं।

वह शुक्रवार की रात दिल्ली से लौटे थे। सिंह देव ने ट्वीट किया, “दिल्ली से लौटने के बाद मैंने यहां कोविड-19 की जांच करायी, जिसमें मैं कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। अभी मैं ठीक हूं और डॉक्टर की सलाह के मुताबिक घर पर पृथक वास के नियमों का पालन कर रहा हूं।”

जनवरी और मार्च में हुए थे संक्रमित

इससे पहले सिंह देव (TS Singh Deo Corona positive) इस साल जनवरी और पिछले साल मार्च में संक्रमित हुए थे। छत्तीसगढ़ में शुक्रवार तक कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 11,53,552 हो गए, जिसमें से 14,036 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 643 है। शुक्रवार तक छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना के कुल 11,53,552 केस दर्ज किए गए हैं। जिसमें 14,036 मौतें शामिल हैं. जबकि एक्टिव केस 643 हैं। 

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *