Truth Vs Claim : निदा फाजली की इस शायरी से सीएम बघेल ने किस तरह किया मुंह बंद…खुद देखिए

Truth Vs Claim
रायपुर/नवप्रदेश। Truth Vs Claim : इतना सच बोल कि होठों का तबस्सुम न बुझे रौशनी ख़त्म न कर आगे अँधेरा होगा…निदा फाजली की इस शायरी से सीएम भूपेश बघेल ने ट्विटर पर पूर्व सीएम पर हमला बोला। दरअसल, इन दिनों राज्य में धान की खरीद का काम चल रहा है, साथ ही चुनाव भी नजदीक हैं, ऐसे में दो अहम पार्टियां जुबानी जंग का एक भी मौका नहीं छोड़ती हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के एक ऐसे ही ट्वीट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रमन सिंह के ट्वीट का जवाब एक शायरी से दिया है और तस्वीर भी ट्वीट की है।
दरअसल रमन सिंह ने धान खरीदी केंद्र में बारदाने को लेकर एक ट्वीट किया था और लिखा था कि, ऐसे फटे-पुराने बारदाने को देकर क्या साबित करना चाहते हैं, किसानों की आवाज कितनी भी दबायें, लेकिन भाजपा प्रदेश के किसानों के साथ खड़ी है।
रमन सिंह के इस ट्वीट का जवाब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Truth Vs Claim) ने शायराना अंदाज में दी है। भूपेश बघेल ने लिखा-