Triple Murder Amla: सराफा व्यापारी के घर पिस्तौल लेकर पहुंचा युवक, तीन लोगों को गोलियों से भूना, खुद को भी मारी गोली ...

Triple Murder Amla: सराफा व्यापारी के घर पिस्तौल लेकर पहुंचा युवक, तीन लोगों को गोलियों से भूना, खुद को भी मारी गोली …

Triple Murder Amla, The young man reached the bullion trader's house with a pistol, shot three people with bullets, shot himself,

Triple Murder Amla

बैैतुल/नवप्रदेश। Triple Murder Amla: मध्यप्रदेश के बैतुल जिले में आज दिन दहाड़े तीन लोगों की हत्या का मामला सामने आया है। तीन लोगों की गोली मारकर युवक ने खुद को भी गोली से उड़ा लिया है। बैतुल जिले के आमला में एक सराफा व्यापारी के घर में घुसकर तीन परिजनों की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद युवक ने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैैल (Triple Murder Amla) गई। आमला पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद शुरूआती जांच में पुलिस को शक है कि हत्यारे भानू ठाकुर और युवती के बीच तीन-चार साल से दोस्ती है उसी को देखते हुए घटना घटित होना प्रतीत हो रहा है।

सराफा व्यापारी सुनील सोनी आमला के भवानी नगर में रहते है। आरोपी युवक भानू ठाकुर आज दोपहर 1 बजे के करीब उनके घर पहुंच गया। जिसके बाद आरोपी भानू ठाकुर ने सराफा व्यापारी के भतीजे लोकेश सोनी और भांजी बरखा सोनी के साथ एक और युवक को गोलियों से भून दिया। जिसके बाद आरोपी भानू ठाकुर ने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

बताया जा रहा है कि बरखा और भानू के बीच तीन चार साल से दोस्ती थी। पिछले कुछ दिनों से दोनों के बीच तनाव बना हुआ था। भानू औैर बरखा के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई जिसको लेकर आरोपी आक्रोषित होकर आज पिस्तौल लेकर उसके घर जा पहुंचा।

जिसके बाद आरोपी भानू ठाकुर ने लोकेश को गोली मारी उसके बाद दूसरे युवक ने बरखा को बचाने की कोशिश की लेकिन उसकी मौत हो गई। बरखा को मारने के बाद आरोपी भानू ठाकुर ने खुद को भी गोली मार ली।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *