Trend In Favor Of Congress In CG : सर्वे में भाजपा को 41% वोट, काँग्रेस को 42% वोट, जोगी को 10 % वोट
अनुमान 36 से 46 सीटों पर भाजपा तो 40 – 50 काँग्रेस को मिलती दिख रही हैं, CM फेस में भूपेश को रमन सिंह से ज्यादा प्रतिशत मत
रायपुर/नवप्रदेश। Trend In Favor Of Congress In CG : आज तक एक्सिस My India के सर्वे के अनुसार छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बन रही है। एग्जिट पोल का रुझान भी कमोबेश कांग्रेस को बीजेपी से ज्यादा सीटें बता रहा है। सर्वे रिपोर्ट की मानें तो भाजपा को 41% वोट, काँग्रेस को 42% वोट, जोगी को 10 % वोट और अन्य सभी 7% का रुझान आ रहा है।
जीत और सरकार बनाने के लिए आश्वस्त भूपेश सरकार को पार्टी सुप्रीमों ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने हॉर्स ट्रेडिंग से बचने की तैयारी के लिए कहा है। इसलिए भी पार्टी सूत्रों की मानें तो चार्टर प्लेन बुक कराया गया है।
ताकि जीते प्रत्याशियों को सर्टिफिकेट सहित रायपुर पहुंचने के लिए भी सूचित किया है। विधानसभा चुनाव का परिणाम आने से पहले हॉर्स ट्रेडिंग से बचने की तैयारी कर ली है। पार्टी सूत्रों ने बताया- परिणाम आते ही जीते प्रत्याशियों को बेंगलुरु भेजने की तैयारी की जा रही है।
आज तक एक्सिस My India के सर्वे के अनुसार छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बन रही है
भाजपा को 41% वोट
काँग्रेस को 42 % वोट
जोगी को 10 % वोट
अन्य सभी 7%
सीटों के अनुसार
36 – 46 भाजपा
40 – 50 काँग्रेस