Transfer Order : सौमिल चौबे को मिला संवाद का जिम्मा, SAS अधिकारियों का स्थानांतरण,देखें सूची….

Instructions Issued
रायपुर/नवप्रदेश। Transfer Order : छत्तीसगढ़ सरकार ने आज चार राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारीयों का तबादला आदेश जारी किया है। जिसमे सौमिल रंजन चौबे को संवाद के अतिरिक्त कार्य पालन अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी है।
राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग के अवर सचिव द्वारा जारी आदेश के अनुसार सौमिल रंजन चौबे, योगिता देवांगन, आस्था राजपूत और डॉ विभोर अग्रवाल का स्थानांतरण (Transfer Order) किया गया है।
सौमिल रंजन चौबे को मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सूडा एवं अतिरिक्त प्रभार के साथ ही अपर संचालक, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग तथा उप सचिव, जनसंपर्क विभाग व अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी,छत्तीसगढ़ संवाद की जिम्मेदारी दी गई है।
योगिता देवांगन को चिरमिरी नगर पालिक निगम से हटाकर बलौदाबाजार में संयुक्त कलेक्टर की पदस्थापना की गई है।
आस्था राजपूत को दंतेवाड़ा के संयुक्त कलेक्टर से हटाकर चिरमिरी निगम आयुक्त की जिम्मेदारी (Transfer Order) सौंपी गई है।
डॉ.विभोर अग्रवाल को धमतरी का संयुक्त कलेक्टर बनाया गया है। अग्रवाल वर्तमान में जनसंपर्क अवर सचिव और एडिश्नर चार्ज अवर सचिव जीएडी थे।