शाहिद-कृति की फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया का Trailer रिलीज
9 फरवरी को आने फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा का टाइटल टै्रक आज रिलीज हो गया। इस फिल्म में अभिनेता शाहिद कपूर और कृषि सैनन है।
इस फिल्म में शाहिद और कृति के बीच बेहतरीन रोमांटिक कैमेस्ट्री देखने को मिलेगी। इस फिल्म का निर्देशन अमित जोशी और अराधना शाह ने किया है।
तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया के टाइटल टैक आज में शाहिद और कृति रोमांच करते नजर आ रहे हैं। इस गाने को राघव और तनिष्क बागची ने निर्देशन किया है।
इस गाने के लिरिक्स तनिष्क बागची ने लिखे है जिसे जानी बाशा ने कोरियाग्राफी की है। यह फिल्म सिनेमा घरों में 9 फरवरी को रिलीज होने वाली है।