दर्दनाक हादसा : पंजाब के बाठिंडा में यात्रियों से भरी बस नाले में गिरी, 5 लोगों के मारे जाने की सूचना

Bus full of passengers fell into a drain
बठिंडा। Bus full of passengers fell into a drain in : पंजाब के बठिंडा में एक बस के नाले में गिर जाने से बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना जिले के अतर्गत गांव जीवन सिंह वाला के पास हुई। इस हादसे में 5 लोगों के मारे जाने की सूचना है। वहीं, दुर्घटना में तकरीबन 15 लोगों के घायल हो गए हैं। मौके पर एनडीआरएफ की टीम बचाव के लिए पहुंची है।

बस के नाले में गिरने के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया। फिलहाल लोगों को बाहर निकालने का बचाव कार्य जारी है। यह बस सरदूलगढ़ से बठिंडा आ रही थी।
सवारियों को रेस्क्यू किया जा रहा है। मौके पर एनडीआरएफ की टीमें और कई एंबुलेंस भी पहुंची हैं। यह हादसा बठिंडा तलवंडी साबो रोड पर गांव जीवन सिंह वाला के करीब एक निजी कंपनी के पास हुआ। बस में 30 से 35 यात्री सवार थे।