Tokyo Olympics : एक और पदक पर भारत की मुहर...पीवी सिंधु सेमीफाइनल में बनाई जगह |

Tokyo Olympics : एक और पदक पर भारत की मुहर…पीवी सिंधु सेमीफाइनल में बनाई जगह

Tokyo Olympics: India's seal on another medal...PV Sindhu made it to the semi-finals

Tokyo Olympics

टोक्यो/नवप्रदेश। Tokyo Olympics : 2020 में भारत ने अब तक सिर्फ एक ही पदक जीता था, लेकिन अगले कुछ दिन में भारत की झोली में कुछ और पदक आने वाले हैं, क्योंकि कई खिलाडिय़ों ने पदक का दावा पेश कर दिया है। इसी कड़ी में टोक्यो ओलंपिक में वुमेंस बैडमिंटन सिंगल्स प्रतिस्पर्धा में भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने सेमीफाइन में जगह बना ली है। इसी के साथ भारत का एक और पदक लगभग पक्का हो गया है।

चौथे नंबर की खिलाड़ को 56 मिनट तक छकाया

भारतीय दिग्गज और रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics) के महिला एकल बैडमिंटन प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में मेजबान जापान की एकाने यामागुचि को 21-13 और 22-20 से हरा दिया।

पीवी सिंधु ने मुसाशिनो फॉरेस्ट प्लाजा कोर्ट 1 पर शुक्रवार को सीधे सेटों में यामागुची को मात दी और टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। क्वार्टर फाइनल में पीवी सिंधु को मिली जीत उनको एक और ओलंपिक पदक के करीब ले गई है।

पीवी सिंधु ने एकाने यामागुचि को 56 मिनट तक चले मुकाबले में बुरी तरह से हरा दिया। बता दें कि यामागुचि मौजूदा समय में रैंकिंग में चौथे नंबर की खिलाड़ी हैं। इसी के साथ उनका सफर इस टूर्नामेंट से समाप्त हो गया है।

गौरतलब है कि रियो ओलंपिक में पीवी सिंधु ने रजत पदक अपने नाम किया था। 2016 में हुए समर ओलंपिक में पीवी सिंधु को वुमेंस सिंगल्स बैडमिंटन के फाइनल में कैरोलिना मारिन से हार मिली थी।

अब गोल्ड मेडल पर रहेगी नजर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर पीवी सिंधु सेमीफाइनल मैच (Tokyo Olympics) जीत जाती है तो सिल्वर या फिर गोल्ड मेडल पक्का है, लेकिन सेमीफाइनल हारने के बाद उनको कांस्य पदक के लिए लड़ाई लडऩी होगी। हालांकि, पीवी सिंधु जैसी खिलाड़ी, जो कि ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीत चुकी है वो अब सोने की महक के लिए जी जान से सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला खेलेगी और देश का नाम रोशन करेगी।

भारत ने जापान को 5-3 से हराया

भारत की पुरुष हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) के ग्रुप स्टेज में शानदार खेल दिखाया है। उसने पूल ए के अपने आखिरी मैच में जापान को 5-3 से हरा दिया है। भारत की ये चौथी जीत है. उसने स्पेन, न्यूजीलैंड और अर्जेंटीना को भी मात दी है। भारत को सिर्फ एक मैच में हार मिली है। ऑस्ट्रेलिया के हाथों उसे 1-7 से हार का सामना करना पड़ा था। जापान के खिलाफ मैच की बात करें तो भारत के लिए दो गोल गुरजंत, दो हरमनप्रीत सिंह और एक नीलकांता शर्मा ने किया।

भारत ने अपनी बढ़त को और मजबूत कर लिया है। 56वें मिनट में भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला और गुरजंत ने इसे गोल में तब्दील किया। गुरजंत का मैच में ये दूसरा गोल है। भारत 5-2 से आगे हो गया है।  

भारत ने इस मैच में चौथा गोल किया। 51वें मिनट में नीलकांता शर्मा ने ये गोल किया। भारत जापान से 4-2 से आगे हो गया है।

तीन क्वार्टर के बाद टीम इंडिया 3-2 से आगे है। इस क्वार्टर के खत्म होने के कुछ समय पहले ही भारत ने पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया। हरमनप्रीत हालांकि इसे गोल में तब्दील नहीं कर सके। इसके बाद भारत ने एक और पेनल्टी कॉर्नर की मांग की जो नकार दी गई।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *