रंगारंग कार्यक्रम के साथ टोक्यो ओलंपिक का समापन

रंगारंग कार्यक्रम के साथ टोक्यो ओलंपिक का समापन

Tokyo Olympics conclude with a colorful event

Olympics Closing Ceremony

Olympics Closing Ceremony : 2024 में पेरिस में भिड़ेंगे खिलाडी

टोक्यो। Olympics Closing Ceremony:कोविड-19 महामारी के बीच आयोजित हुए 32वें ओलंपिक खेल का समापन रविवार को हुआ। इस दौरान आगे बढ़ने का संदेश दिया गया। रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन समारोह में एक वीडियो दिखाया गया जिसमे 23 जुलाई से 8 अगस्त तक के 17 दिन की स्पर्धाओं का अनूठा संगम दिखाई दिया।

समापन समारोह की शुरुआत स्टेडियम में आतिशबाजी (Olympics Closing Ceremony) से हुई, जिसमें आयोजकों ने ‘अनगिनत व्यक्तियों के लिए आभार व्यक्त किया.’ जिन्होंने ओलंपिक खेलों को समापन समारोह तक पहुंचाने में मदद की। इसके बाद जापान के क्राउन प्रिंस अकिशिनो और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाक आधिकारिक स्टैंड में उपस्थित हुए।

शुरुआती वीडियो में फोकस रिकॉर्ड और स्कोर पर नहीं, बल्कि उन सभी खिलाड़ियों के साहसिक प्रयासों पर था जिन्होंने रोज कोविड-19 जांच करवाते हुए कड़े बायो-बबल में हिस्सा लिया. समारोह का मुख्य संदेश था कि खेल एक उज्जवल भविष्य के दरवाजे खोलेंगे।

भारत सात पदक से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके निश्चित उज्जवल भविष्य की ओर देख सकता है जिसमें भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने 13 साल बाद पहला स्वर्ण दिलाया जो खेलों में ट्रैक एवं फील्ड स्पर्धा का देश का पहला पदक भी है। भारत ने एक स्वर्ण के अलावा दो रजत और चार कांस्य पदक भी जीते। इस तरह भारत सात पदकों के साथ 48वें नंबर पर रही।

ओलंपिक खेल समाप्त (Olympics Closing Ceremony) हो गए हैं तो आयोजकों को फैसला करना होगा कि पैरालंपिक के दौरान दर्शकों को अनुमति दी जाए या नहीं. हाशिमोटो ने कहा कि इसका फैसला सही समय पर किया जाएगा. पैरालंपिक 24 अगस्त से पांच सितंबर तक आयोजित किए जाएंगे.

2024 की मेज़बानी फ़्रांस की राजधानी पेरिस को को मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *