Todays Covid Report : देश में संक्रमण दर 4.32%, नए वेरिएंट नहीं लापरवाही है जिम्मेदार

Todays Covid Report : देश में संक्रमण दर 4.32%, नए वेरिएंट नहीं लापरवाही है जिम्मेदार

Todays Covid Report: 4.32% infection rate in the country, negligence is not responsible for new variants

Todays Covid Report

नई दिल्ली/नवप्रदेश। Todays Covid Report : बीते कुछ दिनों से कोविड केस में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। हालांकि विशेषज्ञ इसे किसी नई लहर का संकेत नहीं मान रहे हैं, क्योंकि कोई नए वेरिएंट का प्रूफ नहीं है। विशेषज्ञों ने इसे लापरवाही को जिम्मेदार माना है। 

बात अगर देश की करें तो, बीते 24 घंटे में 12,781 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इस दौरान सक्रिय केस में 4226 की बढ़ोतरी होकर 76,700 में पहुंच गई। दैनिक संक्रमण दर 4.32% दर्ज की गई है।

24 घंटे में महामारी से 18 लोगों की गई जान

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में 8537 लोग कोरोना से उबर गए हैं। हालांकि, सक्रिय केस में तेजी से इजाफा होना चिंताजनक है। रविवार को 12,899 नए कोरोना संक्रमित सामने आए थे। इसकी तुलना में सोमवार को थोड़े कम होकर 12,781 नए मरीज मिले हैं। 

बीते 24 घंटे में 18 लोगों ने महामारी के चलते जान गंवा दी। इसके साथ ही कुल मृतक संख्या  5,24,873 हो गई है।  पिछले करीब एक सप्ताह से रोज 12 हजार से ज्यादा नए मरीज मिल रहे हैं। बीते कुछ दिनों से कोविड केस में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। हालांकि विशेषज्ञ इसे किसी नई लहर का संकेत नहीं मान रहे हैं। विशेषज्ञों ने लोगों में बढ़ती लापरवाही को भी इसका जिम्मेदार माना है। 

महामारी का दौर है और फिलहाल वर्तमान ही इसका भविष्य : डॉ. अरोड़ा

इस बीच, टीकाकरण को लेकर गठित राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) के प्रमुख डॉ. एनके अरोड़ा ने कहा कि देश के 90 फीसदी रोगी अभी भी खुद को असुरक्षित नहीं मान रहे हैं। इनमें से अधिकांश को यह तक नहीं पता कि वे किसी न किसी मर्ज से ग्रस्त हैं। केवल 10 फीसदी लोग ही अपनी परेशानी और संक्रमण के जोखिम को समझते हुए एहतियाती खुराक ले रहे हैं और कोविड सतर्कता नियमों का पालन कर रहे हैं। डॉ. अरोड़ा ने कहा, कोरोना संक्रमण बार-बार बढ़ता और घटता रहेगा। यह महामारी का दौर है और फिलहाल वर्तमान ही इसका भविष्य है, इसलिए लोगों को अपने व्यवहार को नहीं बदलना चाहिए और संक्रमण के प्रति गंभीर होने की जरूरत है।

अविलंब एहतियाती खुराक लें : डॉ. गुलेरिया

सरकार की एक अन्य समिति एम्पॉवर्ड ग्रुप (Todays Covid Report) के सदस्य और नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा, बिना किसी देरी किए एहतियाती खुराक लेना चाहिए। साथ ही कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करें। सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाना, हाथ धोना, सब यथावत ही रखना है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *