BIG BREAKING : एक और tik tok स्टार ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट… फोन….
नई दिल्ली/नवप्रदेश। एक और टिक टॉक (tik tok ) स्टार (star) ने आत्महत्या (suicide) कर ली है। टिकटॉक (tik tok) पर बैन लगने के बाद इसके स्टार (star) रहे कलाकारों में खासी नाराजगी देखी जा रही है। इन स्टार्स द्वारा आत्महत्या (suicide) किए जाने की घटनाओं में भी बढ़ोतरी हो रही है।
इसी क्रम में मंगलवार को एक और टिकटॉक स्टार ने आत्महत्या कर ली । आत्महत्या करने वाली टिकटॉक स्टार का नाम संध्या चौहान (sandhya chuahan) है। संध्या चौहान 18 वर्ष की थी। हालांकि अब तक उसकी आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका।
सुसाइड नोट नहीं मिला
संध्या चौहान (sandhya chauhan) दिल्ली विश्वविद्यालय में शिक्षा ले रही थी। उसके पास से सुसाइड नोट नहीं मिला है। जिसके कारण से आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। संध्या की चचेरी बहन जब उसके कमरे में गई तो उसे उसकी लाश दिखाई दी। इसके बाद उसीने पुलिस को घटना की जानकारी दी। टिकटॉक स्टार संध्या के करीबियों ने बताया कि पिछले 2-3 महीने से वह नैराश्य में थी। इसी निराशा में उसने सुसाइड का कदम उठाया है।
पुलिस ने जब्त किया संध्या का फोन
पुलिस ने संध्या का फोन जब्त किया है और उसके काल डिटेल्स खंगाले जा रहे हैं। अब उसके दोस्तों से भी पूछताछ की जाएगी। इसके पहले टिकटॉक स्टार सिया कक्कड़ भी आत्महत्या कर चुक हैं।
Tik tok really has created addiction and madness as well as stopping earning from it. Banning this app of China by government is welcome step. Further our government should make this app subject to maintain it’s dignity and respect.