Ticket Tussle In Congress : CG की 90​ सीटों पर आए 1900 आवेदन

Ticket Tussle In Congress : CG की 90​ सीटों पर आए 1900 आवेदन

CG Congress Bhawan :

CG Congress Bhawan :

0 CM भूपेश, लखमा, उमेश, कमरो ही ऐसे पार्टी नेता जो सीट से अकेले दावेदार, सिंहदेव समेत अन्य की सीट से कईयों की दावेदारी

रायपुर/नवप्रदेश। Ticket Tussle In Congress : विधानसभा चुनाव की टिकिट पाने के लिए कांग्रेस नेताओं में जद्दोजद जारी है। चौंकाने वाली बात यह है कि सीनियर पार्टी लीडर्स और वर्तमान मंत्रियों की विधानसभा सीटों से भी छोटे-बड़े दावेदारों ने फार्म भरा है। CG की 90​ विस. सीटों पर 1900 आवेदन आए हैं। सिर्फ CM भूपेश, लखमा, उमेश, कमरो ही ऐसे पार्टी नेता हैं जिनके खिलाफ अन्य किसी ने दावेदारी नहीं किया है। एक तरफ भाजपा ने सख्त अनुशासन का परिचय देते हुए सीधे टिकिट अलॉट किया है।

वहीं उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव की सीट अंबिकापुर से 100 लोगों ने आवेदन ​किया है। बाबा की तरह ही सभी मंत्रियों की सीट से कई दावेदार सामने आए हैं। आवेदन देने वालों में पति-पत्नी, मां-बेटा, पिता-पुत्र जैसे मामले भी सामने आए हैं।

Ticket Tussle In Congress :
Ticket Tussle In Congress :

रायपुर जिले की सात सीटों में 145 दावेदार मैदान में आ गए हैं। इसी तरह बिलासपुर जिले की सीट से 345, दु​र्ग जिले में 300 से ज्यादा दावेदार मैदान में हैं। इसमें वैशालीनगर से ही 71 लोगों ने आवेदन किया है। फार्म ले रहे ब्लाक अध्यक्षों ने भी अपनी दावेदारी की है। रायपुर दक्षिण से चार बार से ब्लाक अध्यक्ष रहे सुमित दास ने भी आवेदन जमा किया।

केबिनेट मंत्रियों की सीट पर कइयों की दावेदारी

0 आरंग में मंत्री शिव डहरिया के साथ 10 दावेदार।
0 दुर्ग ग्रामीण में ताम्रध्वज के साथ 12 से ज्यादा दावेदार।
0 वनमंत्री मोहम्मद अकबर के साथ 7 ने किए आवेदन।
0 राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के सामने- 5 दावेदार।
0 खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के सामने 15 से ज्यादा दावेदार।
0 पीएचई मंत्री गुरु रुद्रकुमार के सामने 26 आवेदन।
0 महिला एवं बाल विकास मंत्री भेडिया के सामने 6 से दावेदार।
0 दंतेवाड़ा से विधायक देवती कर्मा, उनके पुत्र छबिन्द्र कर्मा ने बस दावेदारी पेश की है।

राजनांदगांव में सेलजा के सामने भी शक्ति प्रदर्शन

प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के तौर पर गुरुवार को राजनांदगांव पहुंची कुमारी सैलजा का टिकट के दावेदारों ने जमकर शक्ति प्रदर्शन किया। शहर के अलग-अलग चौक- चौराहों में उनका स्वागत करने के लिए कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ी रही। सैलजा ने झीरम नक्सल हमले में मारे गए दिवंगत नेता स्व. उदय मुदलियार की प्रतिमा के समक्ष पहुंचकर माल्यार्पण किया। अविभाजित राजनांदगांव के छह सीटों के दावेदारों ने हाल ही में ब्लॉकों में अपने आवेदन जमा किए हैं। कांग्रेस में टिकट के लिए मारामारी की भी नौबत दिख रही है। सत्तारूढ़ दल होने के कारण कांग्रेस से टिकट हासिल करने दावेदारों की लंबी फेहरिस्त है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *