Thug Arrested In Durg : आसान किस्तों में लोन दिलाने के नाम पर 400 से ज्यादा लोगों से ठगी, 3 ठगबाज अरेस्ट

Thug Arrested In Durg : आसान किस्तों में लोन दिलाने के नाम पर 400 से ज्यादा लोगों से ठगी, 3 ठगबाज अरेस्ट

दुर्ग, नवप्रदेश। आसान किस्तों में लोन दिलाने के नाम पर 400 लोगों से करीब 8 लाख रुपए की ठगी करने वाले तीन लोगों को छग की दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस द्वारा पकड़े गए ये शातिर ठगबाज 400 से अधिक लोगों को आसान ब्याज दर पर 50 हजार से 1 लाख रुपए का पर्सनल व ग्रुप लोन दिलाने के नाम पर अपने झांसे में लेकर ठगी का शिकार बनाते थे।

पुलिस के मुताबिक ये इतने शातिर हैं कि इनके झांसे में आसानी से लोग फंस जाते (Thug Arrested In Durg) थे। इन आरोपियों ने केवल दुर्ग जिले में ही 400 लोगों को लोन दिलाने के नाम पर फार्म भरवाया और 2 से 6 हजार रुपए जमा करा लिए थे।

जिले के सुपेला थाना क्षेत्र की स्मृति नगर पुलिस ने संतोषी पारा में रहने वाले सुशील साहू की शिकायत पर मामले की जांच शुरू की और इन शातिर अपराधियों को पकडऩे में कामयाबी (Thug Arrested In Durg) पाई।

बकायदा ऑफिस खोलकर कर रहे थे कारोबार

इसके लिए सबने आर्बिट फायनेंस सर्विसेस नाम से 411 चौहान पार्क व्यू कोहका रोड जुनवानी में कार्यालय खोला था। सुशील की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने इस कथित फ ायनेंस कंपनी के कार्यालय में छापा मारा तो तीन लोग मिल गए।

तीनों ने स्वयं को बताई जा रही कंपनी का संचालक बताया। ऐसे में पुलिस ने तीनों को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार लिया। पकड़े गए आरोपियों में धर्मकुंज कॉलोनी बेटमा इंदौरा का जितेन्द्र सिंह पिता मुल्लू सिंह, प्रीतमपुर धार का योगेंद्र पिता रविंद्र और बेटमा निवासी रोहित शामिल है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *