रायपुर सेंट्रल जेल के सहायक अधीक्षक समेत तीन अधिकारी निलंबित

रायपुर सेंट्रल जेल के सहायक अधीक्षक समेत तीन अधिकारी निलंबित

रायपुर। Central Jail located in the capital राजधानी स्थित सेंट्रल जेल में दो दिन पहले हुए विवाद के बाद प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। जेल प्रशासन ने सहायक अधीक्षक गायकवाड़ समेत आरक्षक पवन जायसवाल और जागेश्वर कुर्रे को निलंबित कर दिया है। इन अधिकारियों पर ड्यूटी में लापरवाही और बंदियों के साथ दुव्र्यवहार के आरोप साबित हुए हैं।

जानकारी के अनुसार, यह विवाद कथित रूप से लेडी डॉन के पति के साथ मारपीट को लेकर हुआ था। इससे पहले भी इन अधिकारियों पर कई बार बंदियों से दुव्र्यवहार करने के आरोप लग चुके हैं। प्रशासन का कहना है कि जेल में अनुशासन बनाए रखने और बंदियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इस तरह की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *