BJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में छत्तीसगढ़ से तीन नाम शामिल, JP नड्डा की टीम से बाहर हुए 'ये' चेहरे!

BJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में छत्तीसगढ़ से तीन नाम शामिल, JP नड्डा की टीम से बाहर हुए ‘ये’ चेहरे!

Three names from Chhattisgarh included in BJP's national executive, 'these' faces out of JP Nadda's team!

BJP national executive

नई दिल्ली। National Executive of BJP: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा की। इसमें 13 राष्ट्रीय उपाध्य, 8 राष्ट्रीय महासचिव, राष्ट्रीय संगठन महासचिव, संयुक्त संगठन महासचिव, 13 राष्ट्रीय सचिव, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष और सह-कोषाध्यक्ष शामिल हैं। इन पदाधिकारियों में 9 महिलाएं भी शामिल हैं। इस समय राष्ट्रीय महासचिवों में कोई महिला नहीं है, 13 राष्ट्रीय उपाध्यक्षों में से पांच और 13 राष्ट्रीय सचिवों में से चार महिलाएं हैं।

2 मुस्लिम चेहरों को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा विधायक रमन सिंह, सांसद सरोज पांडे और लता उसेंडी, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा विधायक वसुंधरा राजे, झारखंड के रघुवर दास, मध्य प्रदेश के सौदान सिंह, उत्तर प्रदेश के सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेयी, उत्तर प्रदेश की सांसद रेखा वर्मा और विधान परिषद सदस्य तारिक मंसूर, ओडिशा के बैजयंत पांडा, तेलंगाना के डीके अरुणा, नागालैंड के एम चौबा एओ और केरल के अब्दुल्ला कुट्टी, राष्ट्रीय कुलपति बनाए गए प्रोफेसर तारिक मंसूर एएमयू के कुलपति बने रहेंगे। अब्दुल्ला कुट्टी, तारिक मंसूर समेत 2 मुस्लिम चेहरों को बीजेपी ने आगे लाया है।

जेपी नड्डा की टीम से बाहर हुए ‘ये’ चेहरे!

बीजेपी की इस राष्ट्रीय कार्यकारिणी से दो नेताओं को राष्ट्रीय महासचिव और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से हटा दिया गया है। कर्नाटक में हार के कारण सीटी रवि को महासचिव पद से बर्खास्त कर दिया गया है। वहीं, असम से बीजेपी सांसद दिलीप सैकिया को भी महासचिव पद से हटा दिया गया है। इसके साथ ही हरीश द्विवेदी को राष्ट्रीय सचिव पद से बर्खास्त कर दिया गया है। नई कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष दिलीप घोष और भारतीबेन सयाल को शामिल नहीं किया गया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *