प्रश्नकाल में उठा प्रयास स्कूलों का मुद्दा, विधायक मोतीलाल साहू बोले-अनियमितता और…

प्रश्नकाल में उठा प्रयास स्कूलों का मुद्दा, विधायक मोतीलाल साहू बोले-अनियमितता और…

The issue of schools was raised during question hour, MLA Motilal Sahu said - irregularities and….

Chhattisgarh vidhansabha

-अनियमितता की जांच और कार्रवाई की मांग की

रायपुर/नवप्रदेश। Chhattisgarh vidhansabha: छत्तीसगढ़ विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान विधायक मोतीलाल साहू ने प्रदेश में संचालित प्रयास विद्यालय का मुद्दा उठाया। श्री साहू ने कहा कि प्रदेश में चल रहे प्रयास विद्यालयों की हालत खस्ता है जिनकी जांच होनी चाहिए और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।

वहीं अनुसूचित क्षेत्र में विशेष शैक्षणिक योजनाओं के अंतर्गत 2019 से 2023 तक कितने प्रयास आवासीय स्कूल, कहां प्रारंभ हुए और वर्तमान स्थिति क्या है। वहीं मंत्री रामविचार नेताम ने कहा प्रयास विद्यालय में एस टी, एस सी, ओबीसी के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में भाजपा के शासन काल में जो निर्णय हुए उसमे छात्रों को लाभ मिला।

देखिए विधानसभा का प्रश्नकाल Live

2017 में परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत और 2018 तक 99 प्रतिशत तक होता रहा। 2018 के बाद से इसमें गिरावट आई, विपक्ष के लोगों में भी इस वर्ग के प्रति संवेदना होगी। कांग्रेस शासन काल में पढ़ाई के नाम पर बच्चो को बोगस कर दिया।

मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि मैने प्रयास स्कूल का दौरा किया है। वहां बच्चों को सुविधाएं नहीं मिल रही है। बच्चों को खाना, पढ़ाई और खेलकुद की कोई व्यवस्था नहीं थी।इस पर मैने संबंधित अधिकारियों की इसकी जानकारी दी। इस पर विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। वहीं मंत्री रामविचार नेताम ने कहा की जो भी अधिकारी इसके लिए जिम्मेदार होगे उनके उपर कार्रवाई होगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *