युवतियों ने किया ट्वीट- 'IG सर हमें एक लड़का ट्रेन में परेशान कर रहा है', उसके बाद…?

युवतियों ने किया ट्वीट- ‘IG सर हमें एक लड़का ट्रेन में परेशान कर रहा है’, उसके बाद…?

The girls tweeted- 'IG sir a boy is troubling us in the train', after that…?

IG Action

IG Action : कोरबा की दो युवतियां मुंबई-हावड़ा मेल में कर रही थीं सफर

बिलासपुर/नवप्रदेश। IG Action : ज्यादातर अपराध के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते देखा गया। उल्टे इसका सार्थक उपयोग तब देखने को मिला जब संकट में फंसी दो युवतियों ने इस सोशल मीडिया के जरिए न केवल बिलासपुर के आईजी रतन लाल डांगी से संपर्क किया, बल्कि आईजी ने तत्काल मदद की।

दरअसल, सोमवार देर रात कोरबा की दो युवतियां मुंबई-हावड़ा मेल में सफर कर रही थीं। एसी-3 टायर में सफर के दौरान युवतियों को एक युवक लगातार परेशान कर रहा था। युवकों की यह हरकत ट्रेन में सफर कर रहे अन्य यात्रियों ने भी देखा, लेकिन किसी ने विरोध नहीं किया। जब ट्रेन के लोगों से मदद नहीं मिली, तो युवतियों ने सीधे आईजी रतनलाल डांगी को ट्वीट कर दिया।

युवतियों ने आईजी को ट्वीट पर लिखा- ‘आईजी सर हमें एक लड़का ट्रेन में परेशान कर रहा है’, ये ट्वीट बिलासपुर IG रतन लाल डांगी (IG Action) को मिल गया। उन्होंने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत युवतियों को मदद पहुंचाने के प्रोसेस में जुट गए। कुछ ही देर में आरपीएफ की टीम युवतियों के पास पहुंच गई।

आईजी रतनलाल डांगी ने ट्वीट को देखा, उन्होंने मुंबई जीआरपी को ट्वीट कर इस घटना की जानकारी देते हुए मदद पहुंचाने के लिए कहा। तब ट्रेन भुसावल और जलगांव स्टेशन के बीच थी। जीआरपी ने यह मैसेज ट्रेन में चल रही आरपीएफ टीम को दिया। अगला स्टेशन पहुंचने के पहले ही आरपीएफ की टीम ट्रेन में उस बोगी में पहुंच गई, जहां से युवतियों ने ट्वीट किया था। अलबत्ता, युवतियों ने छेड़छाड़ की लिखित शिकायत करने से मना कर दिया। लिहाजा, आरपीएफ ने युवक को डांट लगाते हुए दूसरी बोगी में शिफ्ट किया।

रतनलाल डांगी बोले-सोशल मीडिया का सार्थक उपयोग

रतनलाल डांगी (IG Action) ने कहा कि सोशल मीडिया के जरिए भी उन्हें शिकायतें मिलती रहती हैं। ऐसे जरूरतमंदों को सुरक्षा प्रदान करने की हर संभव कोशिश भी की जाती है। सोशल मीडिया में सक्रिय आईजी डांगी सरगुजा में रहते हुए वॉट्सऐप पर मिली एक शिकायत पर एफआईआर दर्ज कराई थी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया का सही इस्तेमाल करने से बहुत से काम आसान हो सकते हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *