60 साल के बुजुर्ग को करना है दूसरी शादी, बच्चों पर दबाव डालने चढ़ा पोल पर, फिर हुआ ये...

60 साल के बुजुर्ग को करना है दूसरी शादी, बच्चों पर दबाव डालने चढ़ा पोल पर, फिर हुआ ये…

The 60-year-old man has to marry another, put pressure on children, has become a grandparent,

Second marriage

धौलपुर। Second marriage: राजस्थान के धौलपुर से बड़ी ही दिलचस्प खबर आई है। इसमें एक 60 साल का बुजुर्ग आत्महत्या करने के लिए इराते से 11 हजार वोल्टेज वाली बिजली के पोल पर चढ़ गया। दरअसल मामला ऐसा है कि इस बुजुर्ग की पत्नी बिना बताए कही चली गई थी। जिसके बाद बुजुर्ग नाराज होकर बिजली के पोल पर चढ़ गया।

दूसरी शादी की है इच्छा

मिली जानकारी के अनुसार बुजुर्ग दूसरी शादी करना चाहता है। पोल पर चढ़ कर बुजुर्ग अपने बच्चों पर परिवार पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा था। जब बुजुर्ग की शादी (Second marriage) वाली बात सभी को पता चली तो हैरान रह गए।

जब बुजुर्र्ग पोल में चढ़ा था तब बिजली की तारों में करंट नहीं था। जिसके कारण बड़ा हादसा होते-होते टल गया। परिजनों में इस घटना की जानकारी संबंधित विभाग को दी और बिजली विभाग अम्ला हरकत में आया और उसने कनेक्शन ही कांट दिया।

बुजुर्ग दादा-नाना भी बन चुका

परिजनों ने बड़ी मुश्किल से समझा बुझा के पोल से उतारा। बताया जा रहा है यह घटना रविवार की है और बुजुर्ग (Second marriage) ने ऐसा कदम इसलिए उठाया क्योंकि उसकी पत्नी की चार पहले मृत्यु हो गई है। बुजुर्ग के तीन बेटे और दो बेटी है जिनका विवाह भी हो गया है और वह दादा-नाना भी बन चुका है। बुजुर्ग के पोल पर चढऩे का वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियों का सच पुलिस ने बताया

मनियां थाने के एसएचओ ने बताया कि एक बुजुर्ग का वीडियों सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियों की जानकारी जुटाई गई जिसमें एक बुजुर्ग 60 साल का दूसरी शादी करने के लिए इस घटना को अंजाम दिया।

बुजुर्ग (Second marriage) अपने परिजनों पर दबाव डालने के लिए ऐसा कर रहा था, और बुजुर्ग दूसरी शादी करने के लिए अड़ा हुआ है। बुजुर्ग अपने बच्चों पर दबाव डालने के लिए कई बार लड़ाई झगड़ा भी करता है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *