कबीरधाम के क्वारंटाइन सेंटर में ठहरी गर्भवती महिला ने स्वस्थ बच्चे को दिया जन्म |

कबीरधाम के क्वारंटाइन सेंटर में ठहरी गर्भवती महिला ने स्वस्थ बच्चे को दिया जन्म

telangana, kabirdham, quaranitine centre, pregnant woman, navpradeh,

telangana kabirdham pregnant woman

कबीरधाम/नवप्रदेश। तेलंगाना (telangana) से कबीरधाम जिले (kabirdham) के सामनापुर नाया ग्राम पहुंची और गांव के ही  क्वारंटाइन सेंटर (quaranitine centre) में ठहरीं एक गर्भवती महिला (pregnant woman) ने स्वस्थ्य शिशु को जन्म दिया है। महिला का नाम गंगा पटेल पति भुवन पटेल है।

दोनों तेलंगाना (telangangana) से  7 मई को परिवार समेत जिले (kabirdham) के समनापुर नाया ग्राम पहुंचे। परिवार को शासन के निर्देशानुसार क्वारंटाइन सेंटर (quarantine centre) में रखा गया था। महिला के गर्भवती (pregnant woman) होने के कारण उसके क्वारंटाइन की अलग व्यवस्था की गई थी। महिला को सोमवार 11 मई  को रात 2 बजे प्रसवपीड़ा होने लगी।

जिसके बाद उसे 102 महतारी एक्सप्रेस के द्वारा 50 बिस्तर वाले मातृत्व एवं शिशु अस्पताल पंडरिया  में भर्ती कराया गया। मंगलवार को महिला की प्रसूती हुई और उसने एक स्वस्थ बच्चे का जन्म दिया। डॉ. आरके चंद्रवंशी तथा नर्सिंग टीम के द्वारा प्रसव कराया गया। इसके बाद जिला कलेक्टर के निर्देशन में नव निहाल किट भेंट की ह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *